#HappyBirthdayDharmendra 82 के धर्मेद्र पर यूं छलका हेमामालिनी का प्यार
#HappyBirthdayDharmendra 82 के धर्मेद्र पर यूं छलका हेमामालिनी का प्यार
#HappyBirthdayDharmendra 82 के धर्मेद्र पर यूं छलका हेमामालिनी का प्यार
मुंबई, 8 दिसम्बर। दिग्गज सिने अभिनेता धर्मेद्र शनिवार को 83 वर्ष के हो गए। उनकी पत्नी हेमामालिनी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि वह उनका 'सदाबहार प्यार' हैं।
शनिवार को हेमा ने ट्वीट कर कहा,
"मेरे 'सदाबहार प्यार', मेरी प्यारी बच्चियों के पिता और डेरियन, राध्या के गौरवशाली दादा को जन्मदिन की बधाई. धर्मजी के जन्मदिन पर मुझे ढेरो बधाइयां भेज रहे उन प्रशंसकों का शुक्रिया। मैं जरूर आपकी शुभकामनाएं उन तक पहुंचाऊंगी।"
धर्मेद्र और हेमामालिनी 'राजा जानी', 'सीता और गीता', 'शराफत', 'शोले' और 'नया जमाना' जैसी कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। उनकी दो बेटियां ईशा और अहाना हैं।
ईशा ने भी सोशल मीडिया पर अपने पिता को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने धर्मेद्र के जन्मदिन की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे पापा।"
इस तस्वीर में धर्मेद्र, हेमा, ईशा और उनके पति भरत तख्तानी मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।
Happy Birthday to my everlasting love, the dearest father to my darling girls & proud grandfather to Darien & Radhya.
I thank all the numerous fans who are sending their greetings to me on Dharamji’s birthday & I will definitely convey their wishes to him pic.twitter.com/hIbFDf2MQt— Hema Malini (@dreamgirlhema) December 8, 2018


