INX मीडिया केस LIVE अपडेट : दिल्ली उच्च न्यायालय के गिरफ्तारी आदेश के खिलाफ चिदंबरम की याचिका पर आज सर्वोच्च् न्यायालय में सुनवाई
INX मीडिया केस LIVE अपडेट : दिल्ली उच्च न्यायालय के गिरफ्तारी आदेश के खिलाफ चिदंबरम की याचिका पर आज सर्वोच्च् न्यायालय में सुनवाई
नई दिल्ली, 26 अगस्त 2019. मानननीय उच्चतम न्यायालय, प्रवर्तन निदेशालय - Enforcement Directorate (ED) (ईडी) द्वारा दायर मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा और साथ ही उनको सीबीआई की हिरासत में भेजने के आदेश को चुनौती देती उनकी याचिका पर भी सुनवाई करेगा (P Chidambaram’s plea challenging the Delhi High Court’s order which denied him anticipatory bail in the alleged INX Media money-laundering and corruption case)।
शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज एक मामले में गिरफ्तारी से आज तक सुरक्षा प्रदान की थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री चिदंबरम ने तर्क दिया है कि यह संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत उनके मौलिक अधिकार का उल्लंघन है, उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर शीर्ष अदालत ने 20 और 21 जुलाई को सुनवाई नहीं की थी और उन्हें 21 अगस्त की रात को गिरफ्तार किया गया था ।
बड़े फौजी अफसर के बेटे चिदम्बरम राजनीति में आने से पहले पकौड़े बेचा करते थे !!!!
http://www.hastakshep.com/oldproperty-of-former-home-minister-p-chidambaram/


