JIO फिर आ गया धूम मचाने, अधिक किफायतीऑल-इन-वन प्लान्स के साथ

2जीबी के प्लान की सबसे किफायती कीमतें

1000 मिनट IUC कॉलिंग भी मिलेगी फ्री

नई दिल्ली, 21 अक्तूबर, 2019: रिलायंस जियो ने आज नए ऑल इन वन प्लान्स की घोषणा कर दी है। नए प्लान्स पहले से अधिक किफायती हैं। ऑल इन वन प्लान में ग्राहकों को 2 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा। साथ ही 1000 मिनट IUC कॉलिंग भी फ्री मिलेगी। IUC कॉलिंग का मतलब है ग्राहक अब जियो से दूसरे नेटवर्क पर 1000 मिनट तक फ्री बात कर सकेंगे। जियो से जियो पर कॉलिंग पहले से ही फ्री है।

आल इन वन प्लान्स तीन तरह के हैं। 222 रू, 333 रू और 444 रू के इन प्लान्स की वैलिडिटी अलग अलग है। जहां 222 रू वाले प्लान का वैलिडिटी पीरियड 1 महीने का है। वहीं 333 रू और 444 रू के प्लान्स की वैलिडिटी क्रमश: 2 महीने और 3 महीने है। सभी प्लान्स में 2 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा। साथ ही आपको सभी प्लान्स में 1000 मिनट IUC कॉलिंग भी मिलेगी। मतलब 1 महीने की वैलिडिटी वाले 222 रू के प्लान में आप1000 मिनट IUC कॉलिंग को 1 महीने में इस्तेमाल कर पाएंगे जबकि 333 रू और 444 रू वाले प्लान में यही 1000 मिनट IUC कॉलिंग 2 महीने और 3 महीने में ग्राहक उपयोग कर सकेगा।

क्या है खास

जियो का सबसे ज्यादा बिकने वाला प्लान है 399 रू का है जिसमें 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है। इसकी वैलिडिटी 3 महीने की है। अगर ग्राहक 3 महीने वाला प्लान लेना चाहता है तो वह 444 रू का प्लान भी ले सकता है। इस प्लान में 1.5 जीबी की जगह 2जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है। यानी ग्राहक को अतिरिक्त 45 रू में 42 जीबी डेटा ज्यादा मिलेगा। लगभग 1 रू प्रतिजीबी की दर से। यह टेलीकॉम इंडस्ट्री में डेटा की सबसे कम कीमतें हैं। साथ ही ग्राहक को 1000 मिनट की IUC कॉलिंग भी फ्री मिलेगी। अगर IUC कॉलिंग को अलग से खरीदा जाता तो यह ग्राहक को 80 रू में पड़ता।

अनलिमिटेड प्लान्स – सभी सर्विस एक सिंगल प्लान में

₹ 222, 333 और 444 के सरल प्लान्स

अधिक डेटा, अधिक वॉयस, अधिक किफायती !

प्लान डिटेल्स :

ऑल-इन-वनप्लान्स की खासियतें :

  1. सरल प्लान्स: प्लान की सेवाओं और कीमत को याद रखना आसान है
  2. किफायती कीमतें: अनलिमिटेड वॉयस, एसएमएस, ऐप्स के साथ 2 जीबी डेटा प्रतिदिन
  3. बाजार में सबसे सस्ता: मौजूदा प्रतिस्पर्धी प्लान्स की तुलना में 20-50% सस्ता
  4. 111 रुपये में 1 महीने का अपग्रेड:
    बेस प्लान पर 111 रुपये का अतिरिक्त भुगतान 1 महीने की अतिरिक्त सेवा प्रदान करेगा

COMPETITION COMPARISON:

जियो के 1.5जीबी प्रतिदिन के प्लान से तुलना:

  • 5 जीबी प्रतिदिन की योजनाओं के मौजूदा ग्राहकों के लिए, नए प्लान्स में क्या है खास
  • अतिरिक्त जीबी रु 1 प्रति जीबी की दर से और
  • 1000 मिनट अतिरिक्त IUC मिनट कॉलिंग फ्री, इतना कॉलिंग टाइम अगर अलग से खरीदा जाता तो 80 रू देने पड़ते
  • उदाहरण के लिए 399 रू वाले प्लान को लीजिए (3-महीने वाला प्लान)
  • ग्राहक को 42 जीबी डेटा के लिए 45 रू देने पड़ते हैं, जो 1 रू जीबी के आसपास बैठता है
  • अतिरिक्त 1000 मिनिट IUC कॉलिंग के लिए उसे 80 रू और चुकाने पड़ते

जियो के 2 जीबी प्रतिदिन के प्लान से तुलना:

  • 3 महीने का 2जीबी प्रतिदिन पैक
  • यह 448 रू की बजाए मात्र 444 रू का पड़ेगा
  • नया प्लान अतिरिक्त 1000 मिनिट IUC कॉलिंग के साथ आएगा जिसके लिए ग्राहक को अलग से 80 रू और चुकाने पड़ते
  • 2-महीने का प्लान
  • यह 396 (198*2) रू की बजाए मात्र 333 रू का पड़ेगा
  • नया प्लान अतिरिक्त 1000 मिनिट IUC कॉलिंग के साथ आएगा जिसके लिए ग्राहक को अलग से 80 रू और चुकाने पड़ते