#ResignAmitShah trending on Twitter after #JNUattack

नई दिल्ली, 06 जनवरी 2019. रविवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में छात्रों और शिक्षकों पर कथित तौर पर एबीवीपी से जुड़े गुंडों के हमले के बाद माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर हैशटैग #ResignAmitShah ट्रेड कर रहा है।

बता दें कल ही इस हमले की खबर आते ही राष्ट्रीय लोकदल नेता जयंत चौधरी ने ट्वीट किया था कि “जानलेवा भीड़ केंद्रीय विश्वविद्यालय में घुस जाती है और छात्रों और फैकल्टी पर घंटों हमला करती है! गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए! #JNUViolence”. इसके बाद आज सुबह से #ResignAmitShah ट्रेड कर रहा है।