कंगना रनौत की नई फिल्म 'इमरजेंसी' सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट न मिलने के कारण विवादों में है। फिल्म के खिलाफ अकाली दल और तेलंगाना सिख सोसाइटी का विरोध, कंगना का कोर्ट जाने का ऐलान। जानें क्यों 'इमरजेंसी' को लेकर मचा है बवाल

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' सेंसर बोर्ड में फंसी: विवाद की वजहें

मुंबई (न्यूज हेल्पलाइन), 31 अगस्त 2024: अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर लगातार कोई ना कोई बवाल मचा हुआ है. पंजाब में अकाली दल फिल्म के रिलीज का लगातार विरोध कर रहा है. इस फिल्म को रिलीज होने में महज कुछ दिन बचे हैं, लेकिन फिल्म को अभी तक सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट नहीं मिला है. इस बीच कंगना रनौत ने रिएक्ट करते हुए कहा है कि वो आखिर तक लड़ेंगी.

कंगना रनौत की फिल्म पर प्रतिक्रिया और कानूनी कार्रवाई की धमकी

मीडिया से बात करते हुए कंगना रनौत ने कहा, 'हम लोग फिल्म के लिए आखिरी तक लड़ेंगे, जरूरत पड़े तो कोर्ट भी जाएंगे. उम्मीद है कि मेरी फिल्मसेंसर बोर्ड से क्लियर हो जाएगी. जब इस फिल्म को रिलीज होने के लिए सर्टिफिकेट मिल जाएगा तो काफी लोग ड्रामा करेंगे.'

कंगना का सेंसर बोर्ड पर आरोप

इसके साथ ही कंगना रनौत ने कहा कि 'सेंसर के साथ भी कई सारे इशू हैं. मैं फिर भी उम्मीद करती हूं कि ये रिलीज होगी. मुझे पूरा विश्वास है कि फिल्म को सर्टिफिकेट मिल जाएगा, लेकिन अब ये लोग मेरी फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं दे रहे. बहुत लेट हो रहा है. उम्मीद करती हूं कि फिल्म सही वक्त पर रिलीज हो पाए. मैं कोर्ट तक जाऊंगी, अपने राइट्स के लिए लड़ूंगी. तुम लोग इतिहास बदल नहीं सकते और ऐसे हम लोगों को डरा नहीं सकते.'

फिल्म 'इमरजेंसी' पर सिख समुदाय की आपत्ति

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. खबरों की मानें तो तेलंगाना में इस फिल्म पर बैन लग सकता है. तेलंगाना में 'तेलंगाना सिख सोसाइटी' का कहना है कि इसमें सिख कम्यूनिटी को आतंकी और एंटी टेरेरिस्ट दिखाया गया है.

इमरजेंसी को कंगना ने लिखा और डायरेक्ट किया है, और वही इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस हैं. यह फिल्म इंदिरा गाँधी द्वारा लगाई लगी इमरजेंसी पर आधारित है. इस फिल्म में अनुपम खेर, मिलन्द समान, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और बहुत से एक्टर नजर आने वाले हैं.

Kangana Ranaut's film 'Emergency' stuck in censor board: Sikh community protests and Kangana threatens to go to court