मुंबई 21 फ़रवरी 2019 (न्यूज़ हेल्पलाइन (News Helpline)। अक्षय कुमार की फिल्म केसरी (Akshay Kumar's movie Kesari) का ट्रेलर आज 21 फरवरी को रिलीज किया जाएगा. इससे पहले फिल्म का नया पोस्टर जारी किया गया है. केसरी के नए पोस्टर में अक्षय कुमार बेहद दमदार लुक में नजर आ रहे हैं. पोस्टर के साथ ही केसरी के ट्रेलर रिलीज की जानकारी दी गई है.

हाल ही में फिल्म केसरी का टीजर रिलीज किया था. नए पोस्टर में अक्षय कुमार केसरी लुक में हाथ में बंदूक थामें नजर आ रहे हैं. वहीं उनके पीछे उनकी टुकड़ी भी हाथ में बंदूक थामें काफी जोश में नजर आ रही है.

बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म केसरी उन 21 सिख लड़ाकों पर आधारित है, जिन्होंने 12 सिंतबर 1897 में अपनी वीरता और जाबांजी से 10,000 अफगानियों से लड़ाई कर सारागढ़ी को बचाया था.

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी कब रिलीज होगी (when will Akshay Kumar's Kesari be released)

बता दें अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 21 मार्च यानी होली के मौके पर रिलीज होगी.

Entertainment news of Akshay Kumar in Hindi

अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो खिलाड़ी कुमार वो एक्ट्रेस हैं, जिनकी झोली में बैक टू बैक फिल्में रहती हैं. अक्की की फिल्म केसरी 21 मार्च को रिलीज हो रही है. इसके अलावा दिवाली के मौके पर अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 (Housefull 4) भी धमाल मचाने के लिए तैयार है. वहीं एक्टर इन दिनों फिल्म रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग में व्यस्त हैं.

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें