#Mahashivratri शिव जी का कहना है साम्प्रदायिकता न फैलाएं
#Mahashivratri शिव जी का कहना है साम्प्रदायिकता न फैलाएं
#Mahashivratri
राजीव नयन बहुगुणा
#Mahashivratri अभी अभी मुझे झपकी आई और शिव जी ने मुझे स्वप्न में निम्नलिखित बातें उनकी तरफ से तुरन्त शेयर करने का निर्देश दिया है :-
1:- दूध पत्थर पर गिरा कर बर्बाद न करें, बल्कि बच्चों को पिलायें।
2:- भांग, चरस, गांजा, धतूरा, अफीम जैसे अवैध नशे का सेवन न करें। नशा करना हो तो शराब पियें। सबसे बेहतर यह है कि नशा करो ही मत।
3:- गंगा समेत सभी नदियों को साफ़ और अबाध रखें, वरना वे नदियों को सुखा देंगे।
4:- शिव जी का कहना है कि वह मूलतः दलित, आदिवासी, पशु चारकों के देवता हैं। सवर्ण जातियों ने मूल निवासियों की भूमि के साथ उनका देवता भी हथिया लिया, कोई बात नहीं, लेकिन उन पर अत्याचार न करें।
5:- हाथी बहुल इलाक़ों में जंगल न उजाड़ें, अन्यथा गणेश जी रुष्ट होंगे
6:- हिमालय को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखे।
7:- साम्प्रदायिकता न फैलाएं।
अस्तु
इतनी मनमानी और दुष्प्रचार शायद ही किसी अन्य देवता या ईश्वर के साथ हो। आज #Mahashivratri जिसका जो मन आ रहा है, शिव जी के वैसे चित्र डाल रहा है। कोई उन्हें गांजे की चिलम थामे, काला धुंआ छोड़ते दिखा रहा है, तो किसी ने एक टांग पर खड़ा कर उन्हें भंगड़ा डांसर बना दिया है। कुछ चित्रों में वह पत्नी और बालक के साथ एक बैल की पीठ पर कमण्डल और त्रिशूल समेत सफर कर रहे हैं।
इब्ने बतूता की पुस्तक में मैंने पढ़ा है कि भारत के हिन्दू गधे और बैल पर सवारी करना अत्यधिक आपत्ति और अपमान जनक मानते हैं। मुस्लिमों ने भारत में बैल की सवारी शुरू की। निम्न मध्य वर्ग के मुसलमान, जिन्हें घोड़ा उपलब्ध नहीं था, बैल की सवारी करते थे। हिन्दू इस बात पर चिढ़ते थे। बैल पर एक से अधिक व्यक्तियों के बैठने पर कई बार हिन्दू उनसे झगड़ा भी करते थे। बाद में मुग़लों ने यह प्रथा बन्द करवा दी।
कुछ कांवड़ियों को मैंने दारु का पव्वा गटकते हुए भी हर हर महादेव कहते कई बार देखा सुना है। भाँग, चरस, गांजा, सुल्फा आदि का रसिया तो उन्हें घोषित किया ही जाता है, लेकिन धतूरा जैसे नशे को भी उनसे जोड़ दिया गया, जिसका प्रयोग ज़हर खुरान गिरोह अपने शिकार को चित्त करने हेतु करते हैं। राजस्थान के बाड़मेर इलाके में जाकर मुझे पता लगा कि शिवजी अफीम का सेवन भी करते थे।
अब आदि देव की छवि एक नशेड़ी, उदंड डांसर और गो वंश पर क्रूरता करने वाली कौन बना रहा है।
गाली तो मझे इस पोस्ट पर भी खानी ही है। साँच कहें तो मारन धावे .....


