Modi Made Economic Crisis : सीबीआई हिरासत से चिदंबरम ने चिढ़ाया (P Chidambaram, In CBI Custody, Mocks Government), सुनकर आग-बबूला हो जाएँगे मोदी

नई दिल्ली, 04 अगस्त 2019. पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने सीबीआई हिरासत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिढ़ाया है, जिसे सुनकर पीएम को क्रोध आना स्वाभाविक है।

दरअसल सकल घरेलू उत्पाद -जीडीपी (GDP) में गिरावट के लिए चिदंबरम ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Govt) पर निशाना साधा है। कल अदालत से बाहर निकलने पर पी चिदंबरम (P Chidambaram) से जब संवाददाताओं ने पूछा कि उन्हें अपनी सीबीआई हिरासत के बारे में क्या कहना है तो पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, 'पांच फीसदी। क्या आप जानते हैं पांच फीसदी क्या है?'

उन्होंने पांचों अंगुलियां दिखाने के लिए अपना हाथ भी उठाया। तभी सीबीआई उन्हें हिरासत में ले लिया। कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से इसका वीडियो भी शेयर किया है।

बता दें सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल से जून तिमाही में आर्थिक विकास दर सात साल के निचले स्तर पांच प्रतिशत पर एक साल पहले आठ प्रतिशत से धीमी हो गई।

खतरा यह है कहीं ये " 5% " एक जुमला न बन जाए। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के लिए पाकिस्तान में मिस्टर 10% का जुमला प्रचलित रहा है।