7 दिन में हलफनामा दें या देश से माफी मांगें' — राहुल गांधी के आरोप पर मुख्य चुनाव आयुक्त का पलटवार

  • राहुल गांधी का आरोप और चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया
  • मुख्य चुनाव आयुक्त बोले — “7 दिन में हलफनामा या माफी”

महाराष्ट्र का उदाहरण देकर राहुल पर हमला

राहुल गांधी के आरोपों पर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने पलटवार किया। कहा — “7 दिन में हलफनामा दें या देश से माफी मांगें।”...

नई दिल्ली, 17 अगस्त 2025। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए गंभीर आरोपों (Serious allegations made by Leader of Opposition Rahul Gandhi on Election Commission in Lok Sabha) पर मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने कड़ा पलटवार किया है। उन्होंने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ शब्दों में कहा कि “7 दिन के भीतर हलफनामा दीजिए या फिर देश से माफी मांगिए। तीसरा कोई विकल्प नहीं है।”

राहुल के आरोपों पर चुनाव आयोग की नाराज़गी

राहुल गांधी के बयान पर चुनाव आयोग ने सख्त आपत्ति जताई।

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा:

“भारत में विश्व की सबसे बड़ी मतदाता सूची है, सबसे अधिक चुनावकर्मी हैं और मतदान करने वाले नागरिकों की सबसे बड़ी संख्या है। ऐसे में यह कहना कि हर डुप्लीकेट नाम दो-दो वोट डाल रहा है, हमारे सभी मतदाताओं को अपराधी करार देने जैसा है। आयोग इस पर चुप नहीं रह सकता।”

महाराष्ट्र का उदाहरण देकर जवाब

ज्ञानेश कुमार ने खास तौर पर महाराष्ट्र का ज़िक्र करते हुए कहा कि वहाँ मतदाता सूची बढ़ने पर सवाल अब उठाए जा रहे हैं, जबकि नाम जोड़ने या हटाने का समय पहले था।

उन्होंने कहा :

“जब समय था तो दावे और आपत्तियाँ क्यों दाखिल नहीं की गईं?”

“एक भी मतदाता का नाम सबूत सहित महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को नहीं सौंपा गया।”

“आठ महीने पहले चुनाव हो चुके हैं, लेकिन आज तक सुप्रीम कोर्ट में कोई चुनावी याचिका दाखिल नहीं की गई।”

‘सूरज पूरब से ही उगता है’

आख़िरी चरण में अधिक मतदान होने पर उठाए गए सवालों को भी मुख्य चुनाव आयुक्त ने खारिज किया। उन्होंने कहा:

“आयोग ने इसका जवाब पहले ही दिया है। सच तो सच ही होता है और सूरज पूरब में ही उगता है। किसी के कहने से वह पश्चिम से नहीं उगेगा।”