राहुल गांधी का आरोप: ट्रंप ने सीजफायर करवाया, मोदी सरकार की विदेश नीति विफल

  • “ट्रंप ने करवाया सीजफायर, ये पूरी दुनिया जानती है”: राहुल गांधी
  • ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से बच रही है सरकार: विपक्ष का आरोप
  • प्रधानमंत्री मोदी एक बयान तक नहीं दे पा रहे: राहुल गांधी
  • विदेश नीति पर विपक्ष का हमला — “भारत को किसी देश का समर्थन नहीं”
  • ट्रंप की 25 बार की सीजफायर टिप्पणी पर क्यों चुप हैं प्रधानमंत्री?

राहुल का सवाल: अगर ऑपरेशन सिंदूर सफल है तो ट्रंप का ज़िक्र क्यों?

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप ने सीजफायर करवाया, ये बात पूरी दुनिया जानती है। उन्होंने मोदी सरकार पर विदेश नीति की विफलता और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से भागने का आरोप लगाया। पढ़िए संसद परिसर से उनका पूरा बयान...

नई दिल्ली, 23 जुलाई 2025: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने साफ कहा है कि ट्रंप ने सीजफायर करवाया है, ये बात पूरी दुनिया जानती है। उन्होंने साफ कहा कि मोदी सरकार ने हमारी विदेश नीति की धज्जियां उड़ा दी हैं।

संसद परिसर में आज संवाददाताओं से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि,

"प्रधानमंत्री मोदी क्या बयान देंगे.. ये कि ट्रंप ने सीजफायर करवाया? वो ऐसा बोल नहीं सकते हैं।

लेकिन ये सच्चाई है कि- ट्रंप ने सीजफायर करवाया है, ये बात पूरी दुनिया जानती है।"

कांग्रेस नेता ने कहा कि,

"देश में बहुत सारी समस्याएं हैं, जिनपर हम चर्चा करना चाहते हैं। हम डिफेंस, डिफेंस इंडस्ट्री, ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करना चाहते हैं। जो अपने आपको देशभक्त कहते हैं, वो भाग गए। प्रधानमंत्री मोदी एक बयान नहीं दे पा रहे हैं।

डोनाल्ड ट्रंप 25 बार कह चुके हैं कि उन्होंने सीजफायर करवाया है। "

उन्होंने कहा

"ट्रंप कौन होते हैं- सीजफायर करवाने वाले? ये उनका काम नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार भी जवाब नहीं दिया। ये सच्चाई है, आप इससे भाग नहीं सकते।

• एक तरफ- सरकार कह रही है कि ऑपरेशन सिंदूर चल रहा है

• दूसरी तरफ- सरकार जीत की बात कर रही है

• इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप भी 25 बार कह चुके हैं कि उन्होंने सीजफायर करवाया।

ऐसे में दाल में कुछ काला है।"

राहुल गांधी ने साफ कहा कि

मोदी सरकार ने हमारी विदेश नीति की धज्जियां उड़ा दी हैं, क्योंकि हमें किसी देश ने सपोर्ट नहीं किया।"

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी ट्वीट किया

"ट्रंप बार-बार कह रहे हैं कि उन्होंने सीजफायर करवाया है, लेकिन नरेंद्र मोदी खामोश हैं, जवाब नहीं दे रहे।

क्या नरेंद्र मोदी ट्रंप की गुलामी करना चाहते हैं?

देश सबसे जरूरी है, इसलिए हमने सरकार को support किया था।

ऐसे में ट्रंप बार-बार CEASEFIRE की बात कहकर भारत का अपमान करते हैं, तो प्रधानमंत्री जी को उसका डटकर जवाब देना चाहिए।

ये कहीं न कहीं ये मोदी जी की कमज़ोरी दिखाता है।"