NEET और NTA पर उठे सवाल: छात्रों की परीक्षा व्यवस्था पर संकट?
Congress calls NTA 'National Corruption Agency', allegations of corruption in NEET and CUET exams

कांग्रेस ने एनटीए को बताया 'नेशनल करप्शन एजेंसी', NEET व CUET परीक्षाओं में भ्रष्टाचार के आरोप
- कन्हैया कुमार और NSUI का हमला: "NTA बनी नेशनल करप्शन एजेंसी"
- NEET परीक्षा में OMR शीट घोटाला: CBI की FIR और गिरफ्तारियां
- शिक्षा व्यवस्था पर संकट: हर घंटे आत्महत्या कर रहे हैं छात्र
- CUET की दुर्दशा: निजी कॉलेजों को फायदा, पब्लिक यूनिवर्सिटी को नुकसान
शिक्षा की प्राथमिकता या प्राइवेट प्रॉफिट? मोदी सरकार पर गंभीर सवाल
Congress calls NTA 'National Corruption Agency', allegations of corruption in NEET and CUET exams
नई दिल्ली, 26 जून 2025। कांग्रेस ने साफ कहा है कि देश की परीक्षा एजेंसियों में पारदर्शिता की भारी कमी है और यह शिक्षा व स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को गंभीर खतरे में डाल रहा है। पार्टी ने मांग की है कि NTA की पूरी प्रणाली की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच कराई जाए।
आज नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एनएसयूआई के अध्यक्ष वरुण चौधरी और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने देश की शिक्षा व्यवस्था और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए।
NTA हो गई है 'नेशनल करप्शन एजेंसी'- वरुण चौधरी
एनएसयूआई अध्यक्ष वरुण चौधरी ने तीखा हमला करते हुए कहा—
"देश की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी अब 'नेशनल करप्शन एजेंसी' बन चुकी है। जब भी NEET परीक्षा होती है, नई-नई गड़बड़ियां सामने आती हैं।"
उन्होंने कहा कि CBI द्वारा हाल ही में दर्ज की गई FIR में स्पष्ट रूप से बताया गया है कि OMR शीट पैसे लेकर बदली गई, और इसमें गिरफ्तारियां भी हुई हैं।
"हम इसलिए आवाज उठा रहे हैं क्योंकि यह परीक्षा डॉक्टर बनाने की प्रक्रिया का हिस्सा है — जो देश के स्वास्थ्य ढांचे की रीढ़ हैं।"
NTA अधिकारियों की जांच की मांग करते हुए वरुण चौधरी ने कहा कि हर बार नए विवादों के बावजूद अब तक इस एजेंसी पर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है।
CBI की FIR का हवाला देते हुए कन्हैया कुमार ने उठाए सवाल
एनएसयूआई के प्रभारी और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि,
"CBI ने महाराष्ट्र में दर्ज FIR में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं, जिसमें दो गिरफ्तारियां हुई हैं। लेकिन CBI कह रही है कि NTA के कोई अधिकारी इसमें शामिल नहीं हैं। अगर ऐसा है तो 'एंटी करप्शन एक्ट' के तहत कार्यवाही क्यों हो रही है?"
कन्हैया कुमार ने कहा कि यह कैसे संभव है कि परीक्षा में इतनी बड़ी धांधली बिना किसी अंदरूनी मिलीभगत के हो जाए।
उन्होंने कहा "एक तरफ प्रधानमंत्री 'परीक्षा पर चर्चा' करते हैं, लेकिन शायद ही कोई परीक्षा ऐसी बची हो, जिस पर सवाल न उठे हों। सरकार की प्राथमिकता बस सोशल मीडिया की 'रील' तक सीमित है।"
कन्हैया कुमार ने यह भी बताया कि हर घंटे देश में दो छात्र आत्महत्या कर रहे हैं, जो कि मौजूदा परीक्षा प्रणाली की असफलता को दर्शाता है।
CUET पर भी लगाए गंभीर आरोप
कन्हैया कुमार ने NEET के साथ-साथ CUET (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) की प्रणाली पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि:
- CUET का डेटा निजी कॉलेजों तक पहुंच रहा है।
- एग्जाम के बाद निजी कॉलेज छात्र-छात्राओं को एडमिशन के लिए कॉल करते हैं।
- सरकारी यूनिवर्सिटी की प्रक्रिया जानबूझकर देर से चलाई जाती है, ताकि पहले निजी कॉलेज की सीटें भर जाएं।
उन्होंने कहा कि
"दिल्ली यूनिवर्सिटी में ऑनर्स के लिए 7-7 पेपर देने पड़ रहे हैं। ऊपर से भीषण गर्मी और एग्जाम हॉल की दुर्दशा छात्रों को और पीड़ा देती है।"
मोदी सरकार पर शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने का आरोप
कन्हैया कुमार ने आरोप लगाया कि,
- मोदी सरकार में शिक्षा बजट में कटौती की गई है
- परीक्षाएं अव्यवस्थित हैं
- विश्वविद्यालयों की हालत खराब होती जा रही है
- और हर साल NEET जैसी परीक्षाओं में धांधली हो रही है
उन्होंने कहा कि
"शिक्षा किसी भी देश की रीढ़ होती है। अगर इसे प्राथमिकता नहीं दी गई तो देश पिछड़ जाएगा। यह गंभीर विषय है, जिस पर गंभीर चर्चा होनी चाहिए।"


