"संविधान खतरे में है, जिम्मेदार नरेंद्र मोदी हैं" - खरगे का बड़ा हमला | Modi पर खुला आरोप
"The Constitution is endangered, and Narendra Modi is responsible." This was a major attack by Kharge, directly accusing Modi.
खरगे ने मोदी पर लगाए गंभीर आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं।
नई दिल्ली, २५ जून २०२५. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज दिल्ली में एक प्रेस कान्फ्रेंस कर उन्होंने कहा कि अगर आज देश का संविधान खतरे में है, तो उसकी सबसे बड़ी वजह नरेंद्र मोदी हैं।
खरगे ने सवाल उठाया —
क्या आज अभिव्यक्ति की आजादी (Freedom of Expression) बची है?
क्या कोई भी व्यक्ति, पत्रकार, छात्र या संस्था सरकार की आलोचना नहीं कर सकती?
उन्होंने कहा:
"देश भाषण से नहीं, राशन से चलता है। लोकतंत्र दबाव से नहीं, सवालों से मजबूत होता है।"
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर आज देश का संविधान खतरे में है, तो उसकी सबसे बड़ी वजह नरेंद्र मोदी हैं।
"मणिपुर जल रहा है, लेकिन मोदी जी आजतक वहाँ नहीं गए।
देश घूम रहें हैं, विदेश घूम रहें हैं, पर मणिपुर में संविधान की धज्जियाँ उड़ रही है, वहाँ नहीं जाते !
क्या मणिपुर के लोग भारत के नागरिक नहीं हैं ?"
उन्होंने कहा
"पूरा विपक्ष पहलगाम पर Special Session की मांग करता रहा, लेकिन सत्र नहीं बुलाया गया।
दो All-Party Meetings हुई, मोदी जी नहीं आए।
हम Meeting कर रहें हैं, पर वो बिहार में चुनाव प्रचार में व्यस्त थे।
इससे पता चलता है कि उन्हें पहलगाम हमले के पीड़ितों के प्रति कितनी हमदर्दी है !"
खरगे ने कहा-
राहुल गांधी जी आंकड़ों के साथ अपनी बात कह रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग मानने को तैयार नहीं है।
चुनाव आयोग एक कठपुतली बन गई है, जिसे BJP ने पकड़ रखा है।
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के दौरान हमने सीटें जीतीं, लेकिन 5 महीने बाद ही विधानसभा चुनावों में आंकड़े बदल गए। 5 साल में जब वोटर लिस्ट बदलती है तो 2-3% की वृद्धि होती है, लेकिन यहां 5 महीने में ही 8% का उछाल देखा गया।
मैंने कई चुनाव लड़े और लोगों को लड़वाए, पर ऐसा मैंने कभी नहीं देखा।
हम लगातार इस मामले को उठा रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं है, क्योंकि सब जगह सरकार का कंट्रोल है। हर जगह RSS के लोगों को बैठा रखा है और वहां दूसरों के लिए कोई जगह नहीं है।
देखिए पूरा बयान और समझिए कि लोकतंत्र को लेकर यह चेतावनी कितनी गंभीर है।
📌 वीडियो को लाइक करें, शेयर करें और चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें।


