खुशखबरी, माँ बनने वाली हैं नेहा धूपिया
खुशखबरी, माँ बनने वाली हैं नेहा धूपिया

entertainment news in hIndi
खुशखबरी, माँ बनने वाली हैं नेहा धूपिया
नेहा धूपिया ने प्रेगनेंसी की घोषणा
Neha Dhupia Is Pregnant. Angad Bedi Announces With Adorable Post
न्यूज़हेल्पलाइन – 26 अगस्त 2018
बॉलीवुड अदाकार नेहा धूपिया ने कुछ महीने पहले एक्टर अंगद बेदी के साथ एक सीक्रेट वेडिंग करके सबको चौंका दिया था और आज उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा करके, एक बार फिर से सबको चौका दिया है।
शादी के बाद से ही नेहा की प्रेग्नेंसी की खबरें लगातार चर्चा में हैं। नेहा और अंगद ने अब फैंस के साथ ही गुड न्यूज को फाइनली शेयर कर दिया है।
नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति अंगद के साथ बेबी बंप की फोटो पोस्ट की है।
नेहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि
“एक नई शुरुआत...हम तीन”
नेहा और अंगद ने 10 मई को दिल्ली के एक गुरद्वारे में गुपचुप शादी कर ली थी। दोनों की शादी में फैमिली और सिर्फ करीबी लोग ही शामिल हुए थे। मीडिया को भी इस कपल की शादी की कानोंकान खबर नहीं हुई थी।
अंगद बेदी ने भी अपने सोशल मीडिया पर लिखा,
“तो अफवाह सच हैं...हम तीन होने वाले हैं।”


