तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताया "अचेत"

  • अधिकारियों पर जनप्रतिनिधियों को नजरअंदाज करने का आरोप
  • DK Tax जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर भ्रष्टाचार की आलोचना
  • राज्य में प्रशासनिक अराजकता और जवाबदेही की कमी पर चिंता

पटना। 16 जून 2025। राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो संदेश जारी कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य प्रशासन पर तीखा हमला बोला।

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि "बिहार में प्रशासनिक अराजकता, भ्रष्टाचार और लापरवाही चरम पर है" और इसके पीछे उन्होंने "अचेतन मुख्यमंत्री" और तथाकथित "DK टैक्स" को जिम्मेदार ठहराया।

तेजस्वी यादव ने कहा,

"बिहार में अचेत मुख्यमंत्री एवं DK Tax के कारण प्रशासनिक अराजकता, अव्यवस्था, भ्रष्टाचार, लापरवाही एवं अनियमितता का यह आलम है कि अब अधिकारी जनप्रतिनिधियों के फोन तक नहीं उठाते।"

उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी इतने "अहंकारी और निडर" हो गए हैं कि अब विधायक, सांसद और यहां तक कि मंत्रियों को भी नमस्कार करना उचित नहीं समझते।

"जनता के नौकर ये अधिकारी इतने अहंकारी व निडर हो गए हैं कि माननीय विधायक, सांसद और मंत्रियों तक को प्रणाम और नमस्कार तक करने का शिष्टाचार भी नहीं निभाते," तेजस्वी ने कहा।

वीडियो में तेजस्वी ने यह भी दावा किया कि सरकार में किसी भी अपराध, भ्रष्टाचार या लापरवाही पर कोई जवाबदेही नहीं है। उन्होंने नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए कहा कि

"बिहार में अपराध, भ्रष्टाचार, कोताही और लापरवाही पर किसी की कोई जवाबदेही नहीं, कहीं कोई कारवाई नहीं। सब मिलकर गरीब राज्य का खजाना लूट रहे हैं।"

तेजस्वी यादव का यह बयान ऐसे समय आया है जब राज्य में प्रशासनिक सुस्ती और बढ़ते अपराधों को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है।