मोदी का असली चेहरा है, जो बिहार चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने के लिए बेशर्मी का प्रदर्शन कर रहा-नीतीश
नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पर अपशब्दों के इस्तेमाल को लेकर हमला बोला। कहा—यह उनकी मानसिकता और हताशा दिखाता है...

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार बोले — मोदी की भाषा उनकी मानसिकता और बिहार के प्रति तिरस्कार दिखाती है
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपशब्दों पर नीतीश कुमार का तीखा प्रहार
- ‘डीएनए’, ‘बीमारू’ और ‘शैतान’ — बिहार को लेकर मोदी के विवादित बयान
- दादरी घटना पर मोदी की चुप्पी पर नीतीश का सवाल — “राजधर्म की याद दिलाने वाला अब कौन?”
- ट्विटर पर नीतीश का वार — “यह मोदी का असली चेहरा है”
बिहार चुनाव में बढ़ती बयानबाज़ी और सांप्रदायिक राजनीति का रंग
नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पर अपशब्दों के इस्तेमाल को लेकर हमला बोला। कहा—यह उनकी मानसिकता और हताशा दिखाता है...
नई दिल्ली, 8 अक्टूबर 2015. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चुनाव प्रचार में अपशब्दों का प्रयोग (Prime Minister Narendra Modi's use of abusive language during election campaign) करने पर जनता दल (यू) नेता व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीशकुमार ने कहा है कि यह मोदीजी की मानसिकता, हताशा और बिहार के लोगों के लिए उनकी सोच को दर्शाता है।
नीतीश कुमार ने कहा कि ये मोदी का असली चेहरा है, जो बिहार चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने के लिए बेशर्मी का प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन दादरी की दुःखद घटना पर मोदी गगनभेदी चुप्पी ओढ़े हैं। उन्होंने कहा कि सभी को देखना चाहिए कि क्यों वाजपेयी जी ने उन्हें (मोदी) को राजधर्म का पालन करने की याद दिलाई थी, लेकिन आश्चर्य आज वाजपेयीजी क्या करेंगे। नीतीश ने कहा पहले हमारे डीएनए को गड़बड़ बताया, फिर बिहार को बीमारू और बिहार के लोगों को दुर्भाग्यशाली, अब महागठबंधन और लालूजी के लिए शैतान शब्द का प्रयोग, यह मोदीजी की मानसिकता, हताशा और बिहार के लोगों के लिए उनकी सोच को दर्शाता है।
The real Modi on display-brazen attempt to add communal texture to Bihar polls,but deafening silence on deplorable incidence of Dadri (1/2) — Nitish Kumar (@NitishKumar) October 8, 2015
All to see why Vajpayee ji was forced to remind him to follow Raj Dharma, but wonder who will do the Vajpayee today ? (2/2)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 8, 2015
पहले हमारे डीएनए को गड़बड़ बताया,फिर बिहार को बीमारू और बिहार के लोगों को दुर्भाग्यशाली|अब महागठबंधन और लालूजी के लिए शैतान शब्द का प्रयोग
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 8, 2015
यह मोदीजी की मानसिकता, हताशा और बिहार के लोगों के लिए उनकी सोच को दर्शाता है | — Nitish Kumar (@NitishKumar) October 8, २०१५


