#NZvIND Hamilton Test: टीम इंडिया ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
#NZvIND Hamilton Test: टीम इंडिया ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
हेमिल्टन Hamilton, 31 जनवरी। टीम इंडिया Team India ने वनडे में सबसे कम स्कोर बनाया है. टीम इंडिया ने 92 रन जड़कर 7वां सबसे कम स्कोर बनाया है. भारत ने साल 2000 में सबसे कम स्कोर बनाया था. ट्रेंट बाउल्ट Trent Boult (5/21) और कोलिन ग्रैंडहोम Colin Grandhom (3/26) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम New Zealand Cricket Team ने गुरुवार को सेडन पार्क मैदान Sedan Park Ground पर जारी चौथे वनडे मुकाबले ODI में भारतीय पारी Indian innings को 92 रनों पर समेट दिया। भारत 30.5 ओवर ही खेल सका और वनडे मैचों में अपने सातवें न्यूनतम स्कोर पर आल आउट होने पर मजबूर हुआ।
Team India's 7th Most Lowest Score
इस मैच में एक समय भारत ने 40 रन पर अपने सात विकेट गंवा दिए थे। उस पर अपने अब तक के न्यूनतम स्कोर 54 रनों पर आउट होने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन हार्दिक पांड्या ने 16 रनों की संक्षिप्त किंतु तेज पारी खेल कर उस पर से यह संकट टाल दिया।
Hamilton Test: Team India created shameful record
बहरहाल, भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने सबसे अधिक नाबाद 18 रन बनाए और उसके सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सके। हार्दिक और चहल के अलावा कुलदीप यादव ने भी 15 रन बनाए। कुलदीप और चहल ने नौवें विकेट के लिए 25 रनों की साझेदारी निभाई।
भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा (7), शिखर धवन (13) और अपना पहला मैच खेल रहे शुभमन गिल ने नौ रन बनाए जबकि अंबाती रायडू और दिनेश कार्तिक खाता तक नहीं खोल सके। केदार जाधव और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक रन बनाया जबकि खलील अहमद पांच ही रन बना सके।
बाउल्ट और ग्रैंडहोम के अलावा कीवी टीम की ओर से जेम्स नीशम और टीडी एस्टल ने एक-एक सफलता पाई।
पांच मैचों की सीरीज में भारत अभी 3-0 से आगे है।
क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे
कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें


