ऑड ईवन पर काटजू का तंज, हंसते-हंसते आपके पेट में भी हो जाएगा दर्द और केजरीवाल हो जाएंगे लाल

नई दिल्ली, 07 नवंबर 2019. सर्वोच्च न्यायालय के अवकाशप्राप्त न्यायाधीश जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने ऑड ईवन और दिल्ली में पुलिस-वकीलों के संघर्ष पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर जबर्दस्त कटाक्ष किया है।

अपने सत्पापित ट्विटर हैडल पर जस्टिस काटजू ने किन्हीं “वकील हैदराबादी AIIMS Delhi” के हवाले से लिखा,

“केजरीवाल ने पुलिस और वकीलों का मुद्दा सुलझाया !

एक दिन पुलिस मारेगी

एक दिन वकील

#Odd_Even

(Sent by वकील हैदराबादी AIIMS Delhi)”

कौन हैं मार्कंडेय काटजू?

अपने ऐतिहासिक फैसलों के लिए प्रसिद्ध रहे जस्टिस मार्कंडेय काटजू 2011 में सुप्रीम कोर्ट से सेवानिवृत्त हुए उसके बाद वह प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन रहे। आजकल वह अमेरिका प्रवास पर कैलीफोर्निया में समय व्यतीत कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय हैं और भारत की समस्याओं पर खुलकर अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं।