OMG ! इस फिल्म में बदल जाएगा आलिया भट्ट का अवतार
OMG ! इस फिल्म में बदल जाएगा आलिया भट्ट का अवतार

कुछ ही अभिनेत्रियां कमर्शियल फिल्म और रियल लाइफ पर आधारित फ़िल्में करने में कामियाब हुई हैं उसमें से एक आलिया भट्ट भी हैं
न्यूज़ हेल्पलाइन, मुंबई, 15 नवंबर, 2017 : अभिनेत्री आलिया भट्ट, लोकमत महाराष्ट्र द्वारा आयोजित मोस्ट स्टाइलिश पुरस्कार समारोह में नज़र आई। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि," उनकी आगामी फिल्म 'राज़ी' में उनका अवतार पूरी तरह से बदला हुआ नज़र आएगा।
अभिनेत्री आलिया भट अपने करियर के शुरूआती दिनों में ही काफी उचाइयां पा चुकी हैं। फिल्म उद्योग में से कुछ ही अभिनेत्रियां कमर्शियल फिल्म और रियल लाइफ पर आधारित फ़िल्में करने में कामियाब हुई हैं उसमें से एक आलिया भट्ट भी हैं। उनकी आगामी फिल्म 'राज़ी' के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "इस फिल्म में मेरा अवतार पूरी तरह से अलग नज़र आएगा। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है इसलिए इस फिल्म को करने के लिए मैं बहुत उत्साहित हूँ। "
फिल्म 'राज़ी' हरिंदर सिक्का द्वारा लिखी गई किताब 'कॉलिंग सेहमत' पर आधारित हैं। यह किताब एक सच्ची घटना पर लिखी हुई हैं। जिसमें एक भारतीय लड़की पाकिस्तानी ऑफिसर से शादी कर लेती है और शादी करने का कारण यह था कि वह लड़की पाकिस्तान की खुफिया बात भारत तक पहुंचना चाहती थी।
फिल्म 'राज़ी' मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित और करण जोहर एव विनीत जैन द्वारा सह-निर्मित होगी।
यह फिल्म 11 मई 2018 को रिलीज हो सकती हैं।


