9 दिसम्बर को ‘असहिष्णुता की चुनौतियां और सोशल मीडिया पर लखनऊ में होगा सेमिनार
9 दिसम्बर को ‘असहिष्णुता की चुनौतियां और सोशल मीडिया पर लखनऊ में होगा सेमिनार

Breaking news
मानवाधिकार दिवस की पूर्व संध्या और हस्तक्षेप डाॅट काॅम के पांच साल पूरे होने पर इंसाफ अभियान और नागरिक परिषद का आयोजन
लखनऊ 8 दिसम्बर 2015। मानवाधिकार दिवस की पूर्व संध्या (eve of human rights day) और न्यूज पोर्टल हस्तक्षेप डाॅट काॅम के पांच वर्ष पूरे होने पर इंसाफ अभियान और नागरिक परिषद ‘असहिष्णुता की चुनौतियां और सोशल मीडिया’ विषय पर 9 दिसम्बर को लखनऊ प्रेस क्लब में 3 बजे से सेमिनार करेगा।
इंसाफ अभियान के प्रवक्ता अनिल यादव और नागरिक परिषद के रामकृष्ण ने जारी संयुक्त बयान में बताया कि आज मानवाधिकारों के समक्ष बढ़ती हुई असहिष्णुता ने चुनौती रख दी है। समाज विरोधी तत्व लोगों में धार्मिक और जातिय असहिष्णुता और उन्माद फैलकर समाज और देश को कमजोर कर रहे हैं। जिनसे निणार्यक लड़ाई के लिए ऐसी शक्तियों के खिलाफ वैचारिक संघर्ष चलाना आज की अनिवार्यता है। उन्होंने बताया कि इस सेमिनार में हस्तक्षेप डाॅट काॅम के सम्पादक और वरिष्ठ पत्रकार अमलेंदु उपाध्याय उपस्थित रहेंगे।
इस सेमिनार में सोशल मीडिया और वेब पोर्टलों के जरिए मजबूत हस्तक्षेप रखने वाले चर्चित युवा पत्रकार अभिषेक श्रीवास्तव, रणधीर सिंह सुमन, लक्ष्मी शर्मा, मीडिया स्टडीज ग्रुप के अवनीश राय, सामाजिक कार्यकर्ता आशीष सागर, जीशान अख्तर, विनय सुल्तान आदि वक्ता रहेंगे।
आयोजकों ने सोशल मीडिया के जरिए सामाजिक-राजनीतिक आवाम से सेमिनार में शामिल होने की गुजारिश की है।
Web Title: On December 9, a seminar will be held in Lucknow on 'Challenges of intolerance and social media'


