Rahul Gandhi's big attack on Election Commission, said - "We have 100% proof of vote theft"

नई दिल्ली, 24 जुलाई 2025: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी (Leader of Opposition in Lok Sabha Rahul Gandhi) ने आज संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में चुनाव आयोग पर जोरदार हमला बोला।

गलतफहमी में न रहे चुनाव आयोग

राहुल गांधी ने कहा :

"चुनाव आयोग गलतफहमी में न रहे! वोट चोरी करने के आपके हथकंडों के 100% पुख्ता सबूत हैं हमारे पास। हम उन्हें सामने भी लाएंगे और आप इसके अंजाम से बच नहीं पाएंगे। लोकतंत्र और संविधान को बर्बाद करने की कोशिश करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।"

राहुल गांधी का यह बयान विशेष रूप से कर्नाटक में लोकसभा चुनाव 2024 के संदर्भ में आया है, जहां कांग्रेस बार-बार यह आरोप लगाती रही है कि मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी और फर्जीवाड़ा हुआ।

चुनाव आयोग ने जताई हैरानी, कांग्रेस पर उठाए सवाल

राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में न तो मतदाता सूची में गड़बड़ी के खिलाफ RP Act 1950 की धारा 24 के तहत कोई अपील की, न ही लोकसभा चुनाव 2024 में हारने वाले किसी कांग्रेस उम्मीदवार ने RP Act 1951 की धारा 80 के तहत कोई चुनाव याचिका दायर की।

"ईसीआई आश्चर्यचकित है कि सीईसी के खिलाफ इस तरह के निराधार और धमकी भरे आरोप क्यों लगाए जा रहे हैं और वह भी अब?" – प्रवक्ता, निर्वाचन आयोग

राजनीतिक गर्मी तेज, सबूतों की चुनौती से बैकफुट पर आयोग?

राहुल गांधी द्वारा "100% सबूत" की बात करने से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। कांग्रेस की ओर से अब यह देखना बाकी है कि वह कब और कैसे इन तथाकथित सबूतों को सार्वजनिक करती है। वहीं, चुनाव आयोग का कहना है कि यदि कोई ठोस शिकायत होती तो कानूनी विकल्प मौजूद थे, जिनका इस्तेमाल नहीं किया गया।

राहुल गांधी का यह तीखा बयान 2024 लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी की चुनाव प्रक्रिया को लेकर बढ़ती नाराज़गी का संकेत है। अब निगाहें इस पर हैं कि कांग्रेस अपने दावों को कितना ठोस आधार दे पाती है और क्या चुनाव आयोग इस चुनौती का कानूनी जवाब देगा।