राजेंद्र शर्मा (संपादक लोकलहर) के बारे में जानकारी राजेंद्र शर्मा वरिष्ठ पत्रकार, व्यंग्यकार और ‘लोकलहर’ (लोक जनवादी मुखपत्र, हिंदी में) के संपादक हैं। वे खासकर विचारप्रिय पत्रकारिता, व्यंग्य लेखन और जनवादी विमर्श के नाम से जाने जाते हैं। उन्होंने हास्य और व्यंग्य लेख लिखे, जिनमें व्यंग्यपूर्ण तत्त्वों के माध्यम से राजनीतिक मुद्दों और संवेदनाओं पर तीखा कटाक्ष दर्शाया गया है। उनके व्यंग्य में लोकतांत्रिक दृष्टिकोण, सांप्रदायिकता-विरोध, और सोशल इंगेजमेंट का संयोजन साफ नजर आता है। लोकलहर जनवादी लेखक संघ (CPI(M) का हिंदी साप्ताहिक मुखपत्र) का प्रारंभिक स्वरूप बनाने में राजेंद्र शर्मा का योगदान महत्वपूर्ण रहा है। जनवादी लेखक संघ के सह-संस्थापक कांतिमोहन (कांति) के मार्गदर्शन से वे इस दलित जन‑वादी अखबार की संपादकीय टीम से जुड़े और वर्षों तक संपादन का कार्य संभाला। उनका लेखन न केवल व्यंग्य तक सीमित रहा बल्कि संपादकीय दृष्टिकोण, सामग्री चयन और अखबार की मूल धाराओं को भी उन्होंने विकसित किया।