#SAvSL
#SAvSL
पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट : श्रीलंका को इतने रन मिल जाएं तो जाएगा जीत
पोर्ट एलिजाबेथ, 22 फरवरी। यहां सेंट जॉर्ज पार्क मैदान (St. George Park grounds) पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच (Test matches) में श्रीलंका (Sri Lanka) मेजबान दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को मात देने से 137 रन दूर है। श्रीलंका ने दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम द्वारा रखे गए 197 रनों के लक्ष्य के जवाब में दो विकेट खोकर 60 रन बना लिए हैं। स्टम्प्स तक ओशडा फर्नाडो 17 और कुशल मेंडिस 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Port Elizabeth test: Sri Lanka need 137 runs to win
मैच का दूसरा दिन रोमांचक रहा। पहले दिन का अंत अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 60 रनों के साथ करने वाली श्रीलंका दूसरे दिन भोजनकाल से पहले ही 154 के कुल स्कोर पर सिमट गई।
इस पारी में विकेटकीपर निरोशन डिकवेला ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए कागिसो रबादा ने चार और डुआने ओलीवर ने तीन विकेट अपने नाम किया। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 222 रन बनाए थे और इस लिहाज से वह दूसरी पारी में 68 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी।
सुरंगा लकमल और धनंजय डी सिल्वा ने हालांकि मेजबान टीम को दूसरी पारी में बड़ा स्कोर नहीं करने दिया और सिर्फ 128 रनों पर ढेर कर दिया। इस कारण श्रीलंका को चौथी पारी में 197 रनों का लक्ष्य मिला। लकमल ने चार तो वहीं डी सिल्वा ने तीन विकेट अपने नाम किए।
आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को दो रन के भीतर दो झटके लग गए। 32 रनों के कुल स्कोर पर रबादा ने लाहिरू थिरिमाने (10) को पवेलियन भेज दिया। दिमुथ करुणारत्ने (19) को दो रन बाद ओलीवर ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद हालांकि फर्नांडो और मेंडिस ने टीम को तीसरा झटका नहीं लगने दिया।
जिस तरह से इस मैच में गेंदबाजों का दबदबा रहा है उसे देखते हुए श्रीलंका के लिए जीत आसान नहीं होगी।
What a day of Test cricket in Port Elizabeth! 18 wickets fell, 282 runs were scored, Sri Lanka need 137 runs to win on day three, while South Africa require eight wickets to deny them a famous series victory.#SAvSL scorecard https://t.co/dkczebtSDc pic.twitter.com/MrJwbsETpz
— ICC (@ICC) February 22, 2019
क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे
कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें


