लखनऊ, 16 अगस्त 2019. कश्मीर मसले पर सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे मैग्सेसे पुरस्कार विजेता संदीप पांडेय और मु. शुएब एडवोकेट दोबारा नजरबंद कर लिए गए।

संदीप पांडेय ने एक ई-मेल के जरिए सूचित किया,

“पुलिस आज मेरे और अधिवक्ता मुहम्मद शोएब के घर पर हमें और अन्य कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने के लिए एक घंटे पहले पहुंची, जो गान्धी प्रतिमा, हजरतगंज में कैंडल लाइट प्रदर्शन से एक घंटे पहले, शाम 6 बजे निर्धारित की गई।”

कश्मीर की जनता के समर्थन में होने वाले प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस ने रिहाई मंच अध्यक्ष मुहम्मद शुऐब के आवास पर रिहाई मंच नेताओं को किया हाउस अरेस्ट कर लिया।

रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव ने एक संदेश में बताया कि आज सुबह से ही खुफिया विभाग और पुलिस अधिकारी फोन पर शाम को होने वाले प्रोग्राम के विषय में जानकारी लेते रहे. शाम 4 बजे के करीब एसपी (ईस्ट) का फोन आया और उन्होंने कार्यक्रम न करने की बात कही. इससे इनकार के बाद हम सभी को हाउस अरेस्ट कर लिया गया. सृजनयोगी आदियोग, शकील कुरैशी, वीरेंद्र गुप्ता, सचेन्द्र यादव साथ में अरेस्ट हैं.