- Home
- /
- डॉ. सुरेश खैरनार

डॉ. सुरेश खैरनार के विषय में जानकारी डॉ. सुरेश खैरनार सामाजिक कार्य और पत्रकारिता में पारंपरिक आदर्शों को जीवित रखते हुए जन‑मंचों पर सरकार और सत्ता के प्रतिरोध के बेबाक स्वर रहे हैं। उनकी लेखनी और सक्रियता लोकतंत्र, नागरिक अधिकार और मानव‑पक्षधर पत्रकारिता की मजबूत मिसाल है। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार डॉ. सुरेश खैरनार पूर्व अध्यक्ष—राष्ट्र सेवा दल (Rashtra Sewa Dal)—हैं, जो सामाजिक न्याय और मानवाधिकार के क्षेत्र में सक्रिय संस्था है। वे स्वतंत्र लेखनी और जन‑मंचों पर नियमित सहभागिता रखते हैं, और सामाजिक-राजनीतिक विमर्शों में अपने विचार रखते हैं। वह 2017 में National Confederation of Human Rights Organisations (NCHRO) से मानवाधिकार सेवा के लिए पुरस्कृत किए गए थे, जहाँ उन्होंने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और राज्य‑दमन की स्थिति पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघनों, पुलिस अत्याचार और धार्मिक/जातीय ध्रुवीकरण की तथ्यों पर गोहार लगाई, तथा राजनीतिक और सामाजिक ढांचे की आलोचना की। वे Countercurrents, Kashmir Times, Mainstream Weekly, SabLog, The Wire जैसे स्वतंत्र मीडिया प्लेटफार्मों पर विश्लेषणात्मक लेख लिखते रहे हैं। उनके आलेख आम तौर पर RSS, पुलिस और सत्ता के हाथों होने वाले उत्पीड़न, मानवाधिकार, सामाजिक न्याय, मुस्लिम-आदिवासी अधिकारों और लोकतांत्रिक संकटों जैसे गूढ़ विषयों पर केंद्रित होते हैं। उनकी पत्रकारिता दृढ़, तथ्य‑प्रधान और मानव‑केंद्रित होती है — जिसमें सामाजिक असमानता, धर्मनिरपेक्षता और मानवाधिकार पर गहन विमर्श शामिल रहता है।
देश की एकता और अखंडता को तार-तार करने के लिए जनता ने आपको लाइसेंस नहीं दिया है, लोगों को सताने की...
देश की एकता और अखंडता को तार-तार करने के लिए जनता ने आपको लाइसेंस नहीं दिया है, लोगों को सताने की सभी बातें तुरंत बंद कीजिये





