
सेप्सिस
सेप्सिस (Sepsis)
सेप्सिस एक गंभीर संक्रमणजनित स्थिति है जिसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली खुद के अंगों को नुकसान पहुंचाने लगती है। जानिए सेप्सिस के लक्षण, कारण व उपचार।
सेप्सिस (Sepsis in Hindi) एक जानलेवा चिकित्सीय आपात स्थिति है, जो तब होती है जब शरीर का संक्रमण के प्रति अत्यधिक प्रतिक्रिया देना अपने ही ऊतकों और अंगों को नुकसान पहुँचाने लगता है। यह अक्सर फेफड़ों, किडनी, त्वचा या मूत्र मार्ग के संक्रमण से शुरू होता है। सेप्सिस की स्थिति में तेज बुखार, साँस लेने में कठिनाई, भ्रम, हृदय गति में वृद्धि और रक्तचाप में गिरावट जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, हर वर्ष लाखों लोग सेप्सिस की वजह से जान गंवाते हैं। जागरूकता, समय पर पहचान और त्वरित इलाज से इस बीमारी से जीवन बचाया जा सकता है। इस पेज पर हस्तक्षेप डॉट कॉम इस विषय पर शोध, खबरें, और जनस्वास्थ्य से जुड़ी रिपोर्टें प्रस्तुत करता है।
What is Sepsis
Symptoms of Sepsis
Sepsis treatment and prevention
Causes of Sepsis infection
WHO report on Sepsis
Sepsis awareness in India
Sepsis in critical care
Sepsis mortality रेट