UNGA79: भारत ने किया 'प्रथम उत्तर अधिकार' (FRtR) का प्रयोग
यूएन महासभा के 79वें सत्र में, भारत ने पाकिस्तान के सम्बोधन पर 'प्रथम उत्तर अधिकार' (FRtR) का प्रयोग किया। जानें इस महत्वपूर्ण घटनाक्रम और भारत की प्रतिक्रिया के पीछे के कारण।

UNGA79: भारत ने किया 'प्रथम उत्तर अधिकार' (FRtR) का प्रयोग
28 सितम्बर 2024
यूएन महासभा के 79वें सत्र की जनरल डिबेट में भारत ने, शुक्रवार को पाकिस्तान के सम्बोधन पर, 'उत्तर देने के अपने प्रथम अधिकार' (First Right to Reply) का प्रयोग किया है.
इसकी वीडियो यहाँ देखी जा सकती है.
India exercises 'Right of First Reply' (FRtR)
Next Story


