बिहार में राजग में सिर फुटौव्वल, कुशवाहा ने उपवास के बहाने नीतीश के खिलाफ खोला मोर्चा

  • बिहार में राजग में सिर फुटौव्वल — उपेंद्र कुशवाहा ने उपवास के बहाने नीतीश कुमार पर बोला सियासी हमला
  • औरंगाबाद में केंद्रीय विद्यालय को लेकर उपेंद्र कुशवाहा का उपवास
  • नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप — शिक्षा सुधार में बाधा डालने का दावा
  • “केंद्रीय विद्यालय का श्रेय कुशवाहा को न मिले, इसलिए जमीन नहीं दी गई” — रालोसपा प्रमुख का आरोप
  • रालोसपा और भाजपा के बीच सीट बंटवारे पर गहराता मतभेद
  • कुशवाहा की चेतावनी — 25 सूत्री मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन तेज़ होगा

राजग में मतभेद गहराए। उपेंद्र कुशवाहा ने औरंगाबाद में उपवास कर नीतीश सरकार पर केंद्रीय विद्यालयों में अड़ंगा लगाने का आरोप लगाया...

औरंगाबाद (बिहार), 8 दिसंबर। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग होने की अटकलों के बीच राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने यहां उपवास के बहाने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर सियासी हमला बोला।

औरंगाबाद के देवकुंड में केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन मुहैया नहीं कराए जाने का आरोप लगाते हुए कुशवाहा अपने कार्यकर्ताओं के साथ यहां एक दिवसीय उपवास पर बैठे और नीतीश सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने मुख्यमंत्री को शिक्षा सुधार अभियान में अवरोधक बताते हुए कहा कि बिहार में नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना में राज्य सरकार सहयोग नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि राजनीति अपनी जगह है, लेकिन शिक्षा के नाम पर राजनीति सही नहीं है।

कुशवाहा ने एक बार फिर कहा कि औरंगाबाद और नवादा के लिए केंद्र सरकार के भेजे प्रस्ताव के बावजूद बिहार सरकार ने केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन उपलब्ध नहीं कराई, वरना आज इन विद्यालयों में भी पढ़ाई शुरू हो जाती।

रालोसपा प्रमुख ने स्पष्ट कहा,

"इन केंद्रीय विद्यालयों में बिहार के ही बच्चे पढ़ते, लेकिन इसका श्रेय कुशवाहा को नहीं मिले, इस कारण इन विद्यालयों के लिए बिहार सरकार जमीन उपलब्ध नहीं करा रही है।"

कुशवाहा नवादा में रविवार को इसी मुद्दे को लेकर एकदिवसीय उपवास करेंगे।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले कुशवाहा ने गुरुवार को मोतिहारी में पार्टी के खुले अधिवेशन में भाजपा और बिहार के मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा था।

इससे पहले केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री कुशवाहा ने कहा कि अगर बिहार सरकार उनकी 25 सूत्री मांग मान लेती है, तो उनकी पार्टी किसी भी तरह का अपमान सहने को तैयार है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के लिए राजग में सीट बंटवारे में रालोसपा को तरजीह नहीं दिए जाने से कुशवाहा नाराज हैं। इस मुद्दे के हल के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात करने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन अब तक उन्हें मिलने का समय नहीं मिल पाया है।

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें