एमपॉक्स अभी भी वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल: WHO चीफ का ऐलान
WHO प्रमुख डॉ. टेड्रोस ने एमपॉक्स को अंतरराष्ट्रीय चिंता का सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल बताया जेनेवा, 27 फरवरी 2025: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस (WHO Director-General Dr Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने घोषणा की है कि एमपॉक्स (Mpox) संक्रमण अभी भी अंतरराष्ट्रीय चिंता का सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल (PHEIC) बना हुआ है। यह...

dr tedros adhanom ghebreyesus
WHO प्रमुख डॉ. टेड्रोस ने एमपॉक्स को अंतरराष्ट्रीय चिंता का सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल बताया
जेनेवा, 27 फरवरी 2025: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस (WHO Director-General Dr Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने घोषणा की है कि एमपॉक्स (Mpox) संक्रमण अभी भी अंतरराष्ट्रीय चिंता का सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल (PHEIC) बना हुआ है। यह निर्णय अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य नियम (IHR) के तहत लिया गया है।
WHO समिति की बैठक में लिया गया अहम फैसला
WHO की IHR आपातकालीन समिति की तीसरी बैठक (third meeting of the IHR Emergency Committee regarding the upsurge of mpox) 25 फरवरी 2025 को आयोजित हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया। समिति ने महानिदेशक को आपातकालीन स्थिति को बनाए रखने की सिफारिश की, क्योंकि:
- संक्रमण के मामलों में वृद्धि और भौगोलिक प्रसार जारी है।
- कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (DRC) के पूर्वी भाग में हिंसा के कारण महामारी को नियंत्रित करने में कठिनाई हो रही है।
इस बीमारी के रोकथाम और नियंत्रण के लिए पर्याप्त फंडिंग की कमी बनी हुई है।
WHO के निर्देश और सदस्य देशों के लिए नई सिफारिशें
डॉ. टेड्रोस ने आपातकालीन समिति की सिफारिशों को स्वीकार किया और सदस्य देशों को एमपॉक्स संक्रमण को रोकने और नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी है।
इन सिफारिशों का उद्देश्य संक्रमण को फैलने से रोकना और प्रभावित देशों में प्रभावी नियंत्रण उपायों को लागू करना है।
Web Title: WHO Director-General announces that mpox remains a public health emergency of international concern