Hastakshep.com-आपकी नज़र-श्रीलंका-shriilnkaa

दो करोड़ बीस लाख की आबादी वाला भारत का पडोसी देश श्रीलंका, वित्तीय और राजनीतिक संकट से जूझ रहा है. प्रदर्शनकारी जनता सरकारी निकम्मेपन के विरोध में सड़कों पर है और सरकार के मंत्री सामूहिक इस्तीफ़े दे रहे हैं.

सन् 1948 में स्वतंत्रता मिलने के बाद से श्री लंका, इस समय सबसे ख़राब आर्थिक स्थिति का सामना कर रहा है. देश में महंगाई के कारण बुनियादी चीज़ों की क़ीमतें आसमान छू रही हैं. खाने-पीने की सामग्री और ईंधन बाज़ार से गायब है. महीनों तक गुस्सा उबलने के बाद आख़िरकार फट पड़ा, विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गए और सरकार की नींव हिला दी. पिछले दिनों राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के आवास पर कब्ज़ा कर उन्हें इस्तीफ़ा देने के वादे के लिए मजबूर कर दिया. राष्ट्रपति ने 13 जुलाई को पद त्याग की घोषणा की है और प्रधानमंत्री ने उस समय सत्ता त्याग करने का वादा कर लिया है जब उनसे कार्यभार लेने की वैकल्पिक व्यवस्था तैयार हो जाये.

श्रीलंका के वर्त्तमान संकट का मूल क्या है?

श्रीलंका के वर्त्तमान संकट की जड़ें काफी गहरी हैं. यूँ तो श्रीलंका सरकार ने वैश्वीकरण के जरिये विकास के मंत्र को 1977 में ही आत्मसात कर लिया था लेकिन उस प्रगति के पथ पर 1983 में तमिल राष्ट्रीयता के संघर्ष ने तेज़ गति से चलने में बाधाएं खड़ी की. अंततः 2009 में चरमपंथी उग्र बौद्ध उन्माद को उकसा बर्बर तमिल आन्दोलन का तानाशाहीपूर्ण दमन करने के बाद बौद्ध धार्मिक कट्टरता की बैसाखी के सहारे एक बार फिर श्रीलंका पुनः विदेशी क़र्ज़ आधारित वैश्वीकरण के द्वारा विकास की राह पर चल पड़ा. इससे श्री लंका कीराष्ट्रीय आय तो बढ़ी ( आज श्री लंका की प्रति व्यक्ति आय 4000 डॉलर के करीब है जबकि भारत

की प्रति व्यक्ति आय केवल 2300 डॉलर है) लेकिन वैश्वीकरण के पैरोकारों के मंसूबों के अनुरूप श्री लंका ने अपनी कृषि अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी. जो कृषि क्षेत्र 1970/80 में राष्ट्रीय आय का 30 प्रतिशत देता था उसका हिस्सा अब केवल 8 प्रतिशत है. परिणामस्वरूप खाद्य पदार्थों का आयात बढ़ने लगा.

इस बीच श्रीलंका ने सेवा क्षेत्र में टूरिज्म आदि को बढ़ावा देने के साथ-साथ भारी मात्रा में विदेशी क़र्ज़ भी लिया, जिसके आधार पर उसने तथाकथित लम्बे समय में नतीजे देने वाले आधारभूत योजनाओं को लागू करना शुरू किया. इन सभी का असर हुआ कि 2018 आतआते स्थिति काफी ख़राब होने लगी.

2018 में राष्ट्रपति के प्रधानमंत्री को बर्खास्त करने के बाद एक संवैधानिक संकट खड़ा हो गया. 2020 के बाद से कोविड-19 महामारी ने प्रकोप दिखाया. अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने धनियों के करों में कटौती की. लेकिन सरकार के राजस्व में आई कमी से स्थिति में सुधार होने की बजाए और विकट हो गयी.

कोविड महामारी के फलस्वरूप उसके पर्यटन की आमदनी और बाहर से जो पैसा आता था, वह रुक गया. विदेशी बाज़ार में कर्जा मिलना बंद हुआ. विदेशी मुद्रा का संकट खड़ा हो गया. इससे निबटने के लिए 2021 में सभी रासायनिक उर्वरकों पर प्रतिबंध लगाने के राजपक्षे सरकार के तुगलकी फरमान ने भी देश के कृषि क्षेत्र को प्रभावित किया और महत्वपूर्ण चावल की फसल में गिरावट आई.

देश में खाद्यान्न का समुचित भण्डार का न होना और अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ार में रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते खाद्यान्न कीमतों और ईंधन की कीमतों में आई तेज़ी ने वर्तमान संकट को जन्म दिया.

श्रीलंका संकट के लिए कौन जिम्मेदार?

इसलिए संक्षेप में कहा जाये तो राजपक्षे सरकार कुछ भी कहे वर्तमान संकट के लिए जिम्मेवार राजपक्षे सरकार है जिसने नवउदारवादी नीतियों के साथ वित्तीय कुप्रबंधन को देश को एक ऐसे मुकाम पर ला खड़ा किया है जहाँ श्रीलंका वासियों को काफी कीमत चुकानी पड़ेगी. समस्या इतना विकराल रूप न लेती यदि उनकी सरकार ने समय से पहले कदम उठाये होते. उन्हें पता था कि चुनौतियाँ क्या हैं, और उन्होंने कुछ नहीं किया.

आगे क्या हो सकता है ?

देश भर से कोलंबो में वर्त्तमान विशाल रैली की योजना धार्मिक नेताओं, राजनीतिक दलों, चिकित्सकों, शिक्षकों, नागरिक अधिकार कार्यकर्ताओं, किसानों और मछुआरों द्वारा राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे और प्रधान मंत्री रानिल विक्रमसिंघे के इस्तीफे की मांग और एक सभी पार्टी की सरकार बनाने की मांग को लेकर बनाई गई थी.

जनता की हुँकार सुन श्री लंकाई ‘फ़क़ीर’ तो झोला उठा कर फरार हो गए हैं या फरार होने की जुगत में हैं. लेकिन भविष्य में इस जारी जन उभार का तात्कालिक नतीजा क्या होगा अभी तय नहीं है.

स्वतः स्फूर्त है जन उभार

वर्तमान जन उभार मुख्य रूप से स्वतः स्फूर्त ही है. किसी वैकल्पिक राजनितिक आर्थिक समझदारी से संचालित किसी संगठन के नेतृत्व में यह आन्दोलन नहीं चल रहा. हो सकता है कि सेना के गठजोड़ के साथ कोई विपक्षी पार्टी सरकार बना ले और समाज में खास परिवर्तनों को न अंजाम दिया जा सके.

लेकिन यह तय है कि कोई भी भविष्य में आने वाली सत्ता आमजन की बुनियादी जरूरतों, खास कर के खाद्य सामानों, उर्जा और एवं ईंधन की जरूरतों का नकार कर के अपने और अपने प्रिय धनपतियों के लिए साम्राज्यवादियों द्वारा नियंत्रित आज की दुनिया में जगह बनाने के एक तरफ़ा अभियान में न जुट पायेगी. WTO और शोषक वर्गों के टुकड़ों पर पलने वाले बुद्धिजीवियों द्वारा पिलाई जा रही बाजारू अर्थशास्त्र प्रेरित आयात आधारित खाद्य निर्भरता की नीति और विश्व-बाजार से स्थानीय कृषि अर्थव्यवस्था को जोड़ देने का षड़यंत्र अब ज्यादा समय तक न चल पायेगा.

समग्रता में वर्त्तमान जन आन्दोलन एक बेहतर समाज के निर्माण में सहायक होगा.

एक विश्लेषक, आजमगढ़ निवासी श्री जय प्रकाश नारायण ने सही ही कहा है कि श्रीलंका की जनता ने जो कर दिखाया है वह मनुष्यता के लिए सुबह के हवा के झोंके जैसा है.. बर्बर जुल्म और महंगाई- बेरोजगारी के बोझ तले कराह रही श्रीलंकाई या और देशों की जनता कब तक  धार्मिक और राष्ट्रवाद का झुनझुना बजाती रहेगी. लगता है श्रीलंका परिवर्तन के नए चौराहे पर खड़ा है. जहां से उम्मीद है कि संपूर्ण श्रीलंकाई जनता के लिए सुनहरा भविष्य दस्तक दे रहा है.

आज जरूरत है कि विश्व की समस्त लोकतांत्रिक ताकतें श्रीलंकाई जनता के साथ में खड़ा हों. ताकि श्रीलंकाई जनता अपनी इस लड़ाई में विजयी होकर अपने देश के लोकतांत्रिक भविष्य की राह पर आगे बढ़ सके और विश्व में न्याय आधारित जनवाद के के लिए लड़ रहे नागरिकों के लिए प्रेरणादायी रोशनी बन सके.

रवींद्र गोयल

लेखक दिल्ली विश्वविद्यालय के अवकाशप्राप्त प्रोफेसर हैं।

Will Sri Lanka become the grave of the globalization mantra of public welfare that has dominated since 1990?