अंबानी ने सपा-बसपा का गठबंधन कराकर कांग्रेस को बाहर किया !
अंबानी ने सपा-बसपा का गठबंधन कराकर कांग्रेस को बाहर किया !
नई दिल्ली, 03 फरवरी। क्या अंबानी ने सपा-बसपा का गठबंधन कराकर कांग्रेस को बाहर किया ! जी हां, यह निष्कर्ष निकाला है वरिष्ठ अधिवक्ता मधुवन दत्त चतुर्वेदी ने।
श्री चतुर्वेदी ने सपा-बसपा गठबंधन पर अपनी एफबी टाइमलाइन पर जो लिखा आप भी पढ़ें -
यूपी में गठबंधन से कांग्रेस को अलग रखकर अखिलेश और मायावती ने अपनी भाजपा विरोधी छवियों की विश्वसनीयता कम की है। सपा और बसपा दोनों ही किसी न किसी मोड़ पर पहले भी भाजपा के बगलगीर रह चुके हैं। कांग्रेस ने अखिल भारतीय स्तर पर बीजेपी को चुनौती पेश की है और इन दोनों के मुकाबिल उसके बीजेपी विरोध की विश्वसनीयता अधिक रही है। कांग्रेस को गठबंधन से दूर रखने के पीछे अम्बानी का हाथ है क्योंकि अखिलेश उनके करीबियों में हैं।
उत्तरप्रदेश की सीटों पर बीजेपी विरोधी वोटों का विभाजन सीधे तौर पर संघ परिवार की राजनीति को लाभ देगा। अखिलेश और मायावती इस कलंक से मुक्त होने के लिए क्या कर सकेंगे, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन भारत की सत्ता से फासिज्म की जनद्रोही राजनीति के हीरो नरेंद्र मोदी को बेदखल करने की इच्छा रखने वाले उत्तर प्रदेश के प्रत्येक नागरिक के सामने इसने सोच समझकर चुनावी व्यवहार की चुनौती पेश कर दी है। काश उत्तर प्रदेश का कम्युनिस्ट नेतृत्व कुशलतापूर्वक चुनवीं राजनैतिक परिदृश्य में कुछ हस्तक्षेप कर सका होता !
क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे
कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें


