अक्टूबर में इंदौर में होगी विश्वस्तरीय आदिवासी महापंचायत
अक्टूबर में इंदौर में होगी विश्वस्तरीय आदिवासी महापंचायत
एकजुटता की मिसाल पेश करेंगे विश्व भर के आदिवासी
राजन कुमार
मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में 16 मई को फेसबुक के माध्यम से एकजुट हुये आदिवासी युवाओं की पंचायत की सफलता से आदिवासी युवा काफी उत्साहित हैं और आदिवासियों के हित में ठोस कदम उठाने के लिये विश्वस्तरीय फेसबुक महापंचायत करने की तैयारी में हैं।
‘आदिवासी युवा शक्ति’ के आर्गनाइजर दिल्ली के एम्स अस्पताल में कार्यरत डॉ0 हीरालाल अलावा ने बताया कि आदिवासियों के विकास, अधिकार और न्याय के लिये अक्टूबर महीने में मध्य प्रदेश के इंदौर में ‘विश्वस्तरीय आदिवासी युवा शक्ति फेसबुक महापंचायत 2013’ आयोजित करने का आह्वान किया गया है। इस महापंचायत में भारत के अलावा विदेशों से भी आदिवासी युवा भाग लेंगे।
डॉ. हीरालाल अलावा ने बताया कि फेसबुक हम आदिवासियों के लिये सोशल मीडिया की तरह काम कर रहा है। इंटरनेट की दुनिया में आज हर कोई इंटरनेट प्रयोग करने लगा है। मोबाइल के द्वारा, कम्प्यूटर के द्वारा, आईपैड इत्यादि सुलभ साधन हैं। हम देश-विदेश के किसी भी कोने में रहते हैं, लेकिन फेसबुक हम आदिवासियों को एकजुट करने का एक अच्छा मंच बन गया है, जहाँ हम अपनी समस्याओं पर चर्चा करते हैं और रणनीति तैयार करते हैं।
‘आदिवासी युवा शक्ति’ के सदस्य रतलाम के जिला अस्पताल में डॉ. अभय ओहरी, बड़वानी में ‘दलित आदिवासी दुनिया’ के ब्यूरो चीफ चेतन अर्जुन पटेल, बालाघाट में आरपीएफ के जवान विक्रम अछालिया समेत अनेकों आदिवासी युवा फेसबुक के साथ-साथ जमीन पर आदिवासी लोगों को जागृत कर रहे हैं। ये लोग जमीनी स्तर पर काम करते हुये भी फेसबुक पर ही अपने विचार रखते हैं और आगे की रूप रेखा तैयार करते हैं।
फेसबुक पर ‘गोंडवाना फ्रेंड्स’ के नाम से भी एक ग्रुप बनाया गया है, जो गोंड आदिवासियों के एकजुटता का मिसाल कायम कर रहा है। फेसबुक पर इस तरह के कई सारे समूह हैं जो आदिवासियों के लिये एक मंच बन चुके हैं। भिलाला, हो पीपुल, आयुष आदिवासी युवा शक्ति, अखिल भारतीय आदिवासी नेटवर्क, नेशनल इंडियन ट्राइबल युवा शक्ति, गोंडवाना स्टुडेंट यूनियन, बरेला, पोलिटिक्स ऑफ भिलाला जैसे अनेकों फेसबुक समूह हैं जो आदिवासियों को एक मंच प्रदान कर रहे हैं। हर ग्रुप में चार हजार से लेकर 10 हजार तक सदस्य बन चुके हैं।
हैदराबाद में थॉमसन रायटर के लिये काम करने वाले चंद्रेश मरावी कहते हैं कि सोशल साइट पढ़े-लिखे आदिवासी युवाओं के लिये वरदान साबित हो रहा है। नवी मुंबई से पर्वत सिंह मार्को, अदीलाबाद में बैंकर राजकुमार सियाम कहते हैं कि भारत में आदिवासियों की स्थिति काफी दयनीय हैं, कहीं भी आदिवासियों के साथ कुछ भी होता है तो सभी को पता नहीं चल पाता है, लेकिन आदिवासी ग्रुपों के माध्यम से आदिवासी अपने क्षेत्र के समस्याओं को एक-दूसरे से आदान-प्रदान करते हैं।
डॉ. हिरालाल ने कहा कि अक्टूबर महीनें में इंदौर में होने वाला ‘विश्वस्तरीय आदिवासी युवा शक्ति फेसबुक महापंचायत 2013’ भविष्य के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा। सरकार अगर हम लोगों को हल्के में ले रही है तो उसकी यह भूल है। आदिवासियों के साथ जो दुर्व्यवहार किया जा रहा है, वह बर्दाश्त नहीं होगा। अक्टूबर महीने में इंदौर में आयोजित होने वाले इस महापंचायत में फैसला लिया जायेगा कि आगे क्या करना है। आदिवासियों के साथ हुये घोर अन्याय का सरकार को जवाब देना होगा।


