अखिलेश ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की बात पर किया कटाक्ष

कहा, हमें भी भगवान श्रीकृष्‍ण का ई मेल एड्रेस मिल जाए तो उनसें पूछें कि सुदामा को आपने डिजिटल पेमेंट किया था क्‍या

लखनऊ, 26 अप्रैल। समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कल पार्टी मुख्यालय पर महिला प्रकोष्ठ की बैठक दोबारा आयोजित की।

देर तक चली बैठक में राज्यसभा सांसद जया बच्चन, सांसद डिम्पल यादव के साथ अन्य प्रमुख महिला नेता शामिल रहीं।

बैठक के बाद पहले तो अखिलेश ने प्रेस कांफ्रेंस से इन्कार किया और कहा कि अब कल करेंगे। उसी में सहारनपुर गये उच्च स्तरीय कमेटी की रिपोर्ट जारी करेंगे। लेकिन लगे हाथ मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर कटाक्ष करने से नहीं चूके।

उन्होंने कहा, अब तो कृष्ण सुदामा की बात चल गयी है। हमें भी कृष्ण भगवान का ई मेल एड्रेस मिल जाये। हम भी बात करके पूछे कि तब इंटरनेट था क्या। आपने सुदामा को डिजिटल पेमेंट किया था क्‍या। कुछ लोग आजकल सुदामा को डिजिटल पेमेंट की बात कह रहे हैं।

सपा प्रमुख ने कहा कि सुना है प्रदेश सरकार समाजवादी पेंशन बंद करने जा रही है, जबकि हम तो पेंशन बढ़ाकर एक हजार रुपये करने जा रहे थे।

योगी सरकार द्वारा एक्सप्रेस वे की जांच होने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि एक्सप्रेस वे पर जो चलेगा वो सपा को वोट देगा, जो काम हमने कर दिया उससे अच्छा काम कब करोगे।

अखिलेश यादव ने गायत्री प्रजापति को जमानत मिलने पर कहा कि अच्छी बात है कि उनको ज़मानत मिल गयी है।

अखिलेश ने कहा कि गाय का आधार कार्ड बनने की बात पर चुटकी ली जा रही है।

भगवा गमछे का नाम लिए बगैर कहा कि ये नया रंग जो आजकल लोगों ने गले में डाल लिया है, उससे पता नहीं कौन सा लाइसेंस मिल गया है कि लोग थानों में घुसे जा रहे हैं। हमारे शासनकाल में बदायूं की झूठी घटना पर सारा मीडिया पहुंच गया था, परंतु इलाहाबाद की घटना को वो स्थान नहीं मिला जो मिलना चाहिए था। कन्नौज में 100 नम्बर वालों को पीट दिया गया, कानून व्यवस्था चौपट हो गयी है।