लखनऊ, 22 जनवरी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज यहां पार्टी का चुनाव घोषणापत्र जारी किया।

मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव नहीं पहुंचे। ऐसा कहा जा रहा है कि आजम खान मनाने के लिए मुलायम के घर गए। लेकिन वे नहीं आए। बाद में अखिलेश को उनकी गैर-मौजूदगी में मैनिफेस्टो जारी करना पड़ा।

अखिलेश यादव के पूरे भाषण पर बसपा प्रमुख मायावती का खौफ और मुलायम सिंह यादव हावी रहे। कई बार उन्होंने अपरोक्ष रूप से मायावती का नाम लिया तो औरंगज़ेब की छवि से उबरने के लिए कई बार नेता जी यानी मुलायमसिंह यादव का जिक्र किया।

इस अवसर पर अखिलेश यादव के भाषण की प्रमुख बातें -

इस सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया है। शायद ही किसी सरकार ने बच्चों के लिए काम किया हो, जितना समाजवादियों ने किया।

हमारे ऊपर कोई ऊंगली नहीं उठा सकता।

सरकारी स्कूलों में कैसे पढ़ाई गुणवत्तापूर्ण हो, इस पर आने वाले समय में हमारीसरकार काम करेगी।

मूर्तियों को लेकर मायावती पर हमला

पत्थर वाली सरकार ने क्या काम किया।

डिजिटल इंडिया की बात करते हो तो समाजवादी लैपटॉप से बैंकिंग क्यों नहीं हो सकती।

गरीब महिलाओंको प्रेशर कुकर देंगे, ये काम भी हमने पत्थर वाली सरकार से छीन लिया।

महिलाओं को रोडवेज़ बस में आधा किराया।