अखिलेश-राहुल ने जारी किया न्यूनतम साझा कार्यक्रम, प्रधानमंत्री पर साधा निशाना
अखिलेश-राहुल ने जारी किया न्यूनतम साझा कार्यक्रम, प्रधानमंत्री पर साधा निशाना
लखनऊ, 11 फरवरी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को जहां एक तरफ पहले चरण के तहत मतदान हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 10 बिंदुओं वाला न्यूनतम साझा कार्यक्रम जनता के बीच पेश किया। दोनों ने कहा कि सरकार बनने पर इस साझा एजेंडे को लेकर ही उप्र का विकास किया जाएगा।
लखनऊ स्थित होटल ताज में संवाददाता सम्मेलन के दौरान अखिलेश और राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला।
अखिलेश ने पहले न्यूनतम साझा कार्यक्रम के 10 बिंदुओं का उल्लेख किया। उन्होंने उप्र में गठबंधन की सरकार बनने पर फ्री स्मार्ट फोन, किसानों के फसलों का उचित मूल्य दिए जाने का वादा किया। साथ ही एक करोड़ गरीब परिवारों को एक हजार रुपये मासिक पेंशन देने की बात भी कही।
पिछले चुनाव से पहले मुसलमानों को 18 फीसदीआरक्षण का वायदा कर चुके अखिलेश ने कहा कि पंचायत में महिलाओं को 50 प्रतिशत और सरकारी नौकरियों में 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। कक्षा नौ से 12 तक की मेधावी छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल दी जाएगी। छह शहरों में मेट्रो का और विस्तार किया जाएगा। उप्र 100 सेवा को अधिक विस्तृत किया जाएगा।
उन्होंने कहा,
"यदि मोदी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से यात्रा करें तो वह खुद भी सपा-कांग्रेस गठबंधन को वोट देंगे।"
वहीं, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "उप्र में हम युवाओं की सरकार चाहते हैं। एक दूरदर्शी सरकार चाहते हैं।"
उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस ने मिलकर 10 बिंदुओं पर एक साझा कार्यक्रम तय किया है। सरकार इसी एजेंडे पर काम करेगी और उप्र का विकास करेगी।
राहुल ने कहा,
"हम उप्र में भाईचारे और मोहब्बत की सरकार बनाना चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन एक लाख से कम लोगों को ही वह रोजगार दे पाए।"
PM's strategy is distraction;When he can't answer questions, then he starts distracting;Truth is that in 2.5yrs, he has failed: Rahul Gandhi pic.twitter.com/h6OL9zNdQx
— ANI UP (@ANINewsUP) February 11, 2017
PM ko sirf google pe search karna accha lagta hai, logon ke bathroom mein jhaankna accha lagta hai: Rahul Gandhi pic.twitter.com/AOTBW6vTGe
— ANI UP (@ANINewsUP) February 11, 2017
Unke paas 2 1/2 saal hain, kholein janampatri: Rahul Gandhi on PM's speech
— ANI UP (@ANINewsUP) February 11, 2017
Bohot ghussa hona acchi baat nahi hai, is se pata chalta hai pairon ke neeche se zameen sarak rahi hai: Akhilesh Yadav
— ANI UP (@ANINewsUP) February 11, 2017
प्रधानमंत्री जी को अब लग रहा है कि यूपी में कांग्रेस- सपा की सरकार आने वाली है
— Office of RG (@OfficeOfRG) February 11, 2017
मोदीजी को जन्मपत्री पढ़ना, Google करना और लोगों के Bathroom में झांकना अच्छा लगता है, यह सब वो अपने फ्री टाइम में करें
— Office of RG (@OfficeOfRG) February 11, 2017


