प्रधानमन्त्री का भाषण लगता है कि जैसे किसी गली के गुंडे का भाषण है- मीसा भारती
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने प्रधानमंत्री पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है अगर मोदी पत्थर मारेंगे तो पत्थर खाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मीसा भारती ने प्रधानमंत्री के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि वह उनके खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाएंगी और साथ ही मीसा ने मोदी को चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि यह देश अब गांधी का नहीं रहा, अगर मोदी पत्थर मारेंगे तो पत्थर खाएंगे।
गौरतलब हो कि नरेंद्र मोदी ने नौबतपुर में चुनावी सभा के संबोधन के दौरान कहा था कि लोकसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव बेटी को सेट करने में असफल रह गए, अब दोनों बेटों को सेट करने के चक्कर में लगे हुए हैं।
इस बयान के बाद जहां लालू ने पीएम के बयान को बाजारू कहकर जवाब दिया वहीं दूसरी ओर मीसा भारती ने कहा कोई स्वाभिमानी बिहारी अपनी बेटी या किसी भी नारी का इस बेहूदगी से किया गया अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता ! नारियों के विरुद्ध इस निष्ठुरता और निरंकुशता को यहीं पूर्ण विराम लगाना ही पड़ेगा !
मीसा भारती ने फेसबुक पर लिखा “नारी का सम्मान करना सीखिए मोदीजी, वर्ना अपनी माताजी के नाम पर निजी लाभ के लिए घड़ियाली आँसू बहाने का ढोंग बन्द कीजिए!”
मीसा ने लिखा "उन्होंने मुझको चार थप्पड़ मारा, फिर मैंने उन्हें पांच थप्पड़ मारा" - लगता नहीं है कि यह देश के प्रधानमन्त्री का भाषण है। लगता है कि जैसे किसी गली के गुंडे का भाषण है।