अगस्ता डील पर माकपा का बयान
CPI-M's statement on Augusta deal

रायपुर। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा हेलिकॉप्टर खरीदी में हुए भ्रष्टाचार की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में करने की मांग की है.

पार्टी ने कहा है कि इस हेलिकॉप्टर की खरीदी के लिए जो प्रक्रिया अपनाई गई, उस पर की गई आपत्तियों पर सरकार की सफाई को कैग ने पूरी तरह से खारिज करके अगस्ता डील में छत्तीसगढ़ कनेक्शन का पर्दाफ़ाश कर दिया है.

आज यहां जारी एक बयान में माकपा राज्य सचिव संजय पराते ने कहा है कि इटली की अदालत के फैसले से अगस्ता वेस्टलैंड को भ्रष्टाचार का दोषी ठहराने के बाद केन्द्र सरकार ने भी माना है कि हेलिकॉप्टर खरीदी में 350 करोड़ रूपये की रिश्वतखोरी हुई है. इस भ्रष्टाचार के तार छत्तीसगढ़ से भी जुड़े हुए हैं.

इस हेलिकॉप्टर की गुणवत्ता भी मीडिया के जरिये आम जनता के पास लगातार आ रही है.

माकपा ने कहा है कि चूंकि भ्रष्टाचार का यह मामला न्यायालय के फैसले से उजागर हुआ है, इसलिए न्यायोचित यही है कि अगस्ता डील के छत्तीसगढ़ कनेक्शन की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सरकार जांच कराएं. अगस्ता डील मामले में कांग्रेस और भाजपा दोनों की सहभागिता का पर्दाफ़ाश होना चाहिए तथा दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए.