अच्छे दिन : 23 करोड़ भारतीय अपनी आय का 10% करते हैं इलाज पर खर्च, जबकि 50% को नहीं मिलतीं स्वास्थ्य सुविधाएं
अच्छे दिन : 23 करोड़ भारतीय अपनी आय का 10% करते हैं इलाज पर खर्च, जबकि 50% को नहीं मिलतीं स्वास्थ्य सुविधाएं
23 crore Indians spend 10% of their income on treatment, while 50% do not get health facilities
नई दिल्ली, 29 मई। क्या आप जानते हैंकि अच्छे दिनों में भी 23 करोड़ भारतीय अपनी आय का 10 प्रतिशत इलाज पर खर्च करते हैं। यह आबादी ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी की संयुक्त आबादी से भी अधिक है।
दरअसल विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आए हैं।
डब्ल्यूएचओ की वेबसाइट पर प्रकाशित विश्व स्वास्थ्य सांख्यिकी 2018 की रिपोर्ट World Health Statistics 2018 के अनुसार, भारत की आबादी का 17.3 फीसदी या लगभग 23 करोड़ नागरिकों को 2007-2015 के दौरान इलाज पर अपनी आय का 10 फीसदी से अधिक खर्च करना पड़ा।
भारत में इलाज पर अपनी जेब से खर्च करने वाले पीड़ित लोगों की संख्या ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी की संयुक्त आबादी से भी अधिक है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि आधे भारतीयों की आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच नहीं है, जबकि स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने वाले लोग अपनी आय का 10 फीसदी से ज्यादा इलाज पर ही खर्च कर रहे हैं।
भारत की तुलना में, इलाज पर अपनी आय का 10 फीसदी से अधिक खर्च करने वाले लोगों का कुल देश की कुल जनसंख्या में प्रतिशत श्रीलंका में 2.9 फीसदी, ब्रिटेन में 1.6 फीसदी, अमेरिका में 4.8 फीसदी और चीन में 17.7 फीसदी है।
डब्ल्यूएचओ (World Health Organization) के महानिदेशक ट्रेडोस एडहानोम गेबेरियस ने एक विज्ञप्ति में कहा,
"बहुत से लोग अभी भी ऐसी बीमारियों से मर रहे हैं, जिसका आसान इलाज और बड़ी आसानी से जिसे रोका जा सकता है। बहुत से लोगों केवल इलाज पर अपनी कमाई को खर्च करने के कारण गरीबी में धकेल दिए जाते हैं और बहुत से लोग स्वास्थ्य सेवाओं को ही पाने में असमर्थ हैं। यह अस्वीकार्य है।"
डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि देश की आबादी का 3.9 फीसदी या 5.1 करोड़ भारतीय अपने घरेलू बजट का एक चौथाई से ज्यादा खर्च इलाज पर ही कर देते हैं। जबकि श्रीलंका में ऐसी आबादी महज 0.1 फीसदी है, ब्रिटेन में 0.5 फीसदी, अमेरिका में 0.8 फीसदी और चीन में 4.8 फीसदी है।
महंगे इलाज के कारण दुनिया के करीब 1.4% लोग अत्यंत गरीब हो जाते हैं
इलाज पर अपनी आय का 10 फीसदी से ज्यादा खर्च करने वाली आबादी का वैश्विक औसत 11.7 फीसदी है। इनमें 2.6 फीसदी लोग अपनी आय 25 फीसदी से ज्यादा हिस्सा इलाज पर खर्च करते हैं और दुनिया के करीब 1.4 फीसदी लोग इलाज पर खर्च करने के कारण ही अत्यंत गरीबी का शिकार हो जाते हैं।


