अच्छे दिन : मदर डेयरी ने साल में पांचवीं बार बढ़ाए दूध के दाम, कल से लागू होगी कीमत
दिल्ली-एनसीआर में दूध की एक बड़ी सप्लायर कंपनी मदर डेयरी ने मंगलवार से दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया है।

xr:d:DAFRaq3Up8c:14,j:44231505925,t:22122614
नई दिल्ली, 26 दिसम्बर 2022: प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में दूध की एक बड़ी सप्लायर कंपनी मदर डेयरी ने मंगलवार से दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया है।
साल में पांचवीं बार बढ़ाए मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम
दरअसल लागत में बढ़ोत्तरी का हवाला देते हुए ये दाम बढ़ाए जा रहे हैं। मदर डेयरी ने इस साल 5वीं बार दूध के दामों में बढ़ोत्तरी की है।
मदर डेयरी ने दो रुपए लीटर बढ़ाए दूध के दाम
मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध की कीमत दो रुपए बढ़ाकर 66 रुपए प्रति लीटर कर दी है, जबकि टोंड दूध की कीमत 51 रुपए प्रति लीटर से बढ़ा कर 53 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है। डबल टोंड दूध की कीमत 45 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 47 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है। मदर डेयरी ने गाय के दूध और दूध के अन्य प्रकारों की कीमतें नहीं बढ़ाई है।
जानकारी के मुताबिक बढ़ी हुई कीमतें 27 दिसंबर से लागू होंगी।
गौरतलब है कि इससे पहले पिछले महीने 21 नवंबर को फुल क्रीम और टोकन मिल्क की कीमत में प्रति लीटर दो रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। ताजा बढ़ोतरी से पहले मार्च, अगस्त, अक्तूबर और नवंबर महीने में कीमतें बढ़ाईं गई थी।
Mother Dairy increased the price of milk by Rs 2 per litre, the price will be applicable from Tuesday


