भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के मनमानेपन की लूट का शिकार हो रही जनता

बोकारो से विशद कुमार

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की सड़क रांची—धनबाद मार्ग एनएच — 23 बोकारो, की सड़क का निर्माण कार्य अभी पूरा भी नहीं हुआ है बावजूद डेढ़ महीना पूर्व से ही टोलटैक्स का ठेका एक स्थानीय एजेन्सी आरके ट्रांस्पोर्ट प्रा0लि0 को प्राधिकरण द्वारा दे दी गई है।

जनता को लूटने का सरकारी तंत्र के खिलाफ पिछले महीने स्थानीय युवाओं ने भूख हड़ताल भी किया था मगर सरकार की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ा क्योंकि टोलटैक्स का ठेका लेने वाली एजेंसी का मालिक क्षेत्र के भाजपा सांसद रवींद्र कुमार पांडेय के सुपुत्र हैं।

बताते चले कि रांची से धनबाद की दूरी लगभग 160 कि.मी. है। बोकारो से धनबाद की दूरी लगभग 60 कि.मी. है और एनएच —23 का फोरलेन का निर्माण कार्य केवल बोकारो तक ही है , दूसरी तरफ रांची से बोकारो तक तीन टोलटैक्स नाका पर वाहन मालिकों को पैसा देना पड़ रहा है जो पूरी तरह अव्यवहारिक ही नहीं गैरवाजिब भी है।

मगर इस ओर न तो किसी जनसंगठन की नजर है न ही किसी राजनीतिक दल का ध्यान है। वजह साफ है कि इन लोगों को टोलटैक्स पर छुट मिली हुई है , परेशानी केवल आम जनता को है।

मीडिया को भी ऐसे मामलों पर पड़ने से शायद गुरेज है।