नई दिल्ली। अच्छे दिन आने की बाट जोह रहे आम आदमी को मोदी सरकार ने एक और जोर का झटका दिया है। तेल कंपनियों ने डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए हैं। पेट्रोल की कीमत में 1 रुपये 69 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ी हुई कीमत आज आधी रात से लागू होगी। उधर, डीजल की कीमत में भी 50 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।

इससे पहले भी नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद संभालने के कुछ दिनों में ही डीजल के दाम में 50 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई थी।

इसके अलावा कुछ दिन पहले ही सरकार ने बिन मौसम बजट सत्र से पहले ही ट्रेन किराए में भी करीब 14 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। जनता लगातार महंगाई की मार झेल रही है। इन तमाम कदमों से मोदी के अच्छे दिनों का नारा राष्ट्रीय मजाक का विषय बन रहा है। बजट पेश होने के एक हफ्ते पहले जनता को लगा ये झटका आने वाले सख्त दिनों का संकेत माना जा रहा है। प्र.म. मोदी पहले ही कह चुके हैं कि देश को कड़वी दवा के लिए तैयार रहना होगा।

वहीं कांग्रेस ने इसे लेकर मोदी सरकार को निशाना बनाया है। पूर्व सूचना प्रसारण मंत्री व कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने पूछा कि क्या यही मोदी सरकार के अच्छे दिनों का नमूना है?

When BJP was in opposition they said UPA made housewives weep, now even the husbands will weep: Manish Tewari on petrol/diesel price hike
— ANI (@ANI_news) June 30, 2014
#Petrol, #Diesel, #Narendra modi, #Oil, #Rail fare, #Iraq,