नई दिल्ली, 20 अगस्त 2019. जम्मू एवं कश्मीर में अनुच्छेद 370 (Article 370 in Jammu and Kashmir) हटाने के दो हफ्ते बाद उत्तरी कश्मीर के बारामुला क्षेत्र (Baramulla Region of North Kashmir) में मंगलवार की शाम सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ पहली मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी होने की खबर है। खबरों के मुताबिक सीआरपीएफ, सेना और जम्मू और कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के एक संयुक्त अभियान में दो से तीन आतंकवादी फंस गए।

बारामुला राजधानी श्रीनगर से करीब 54 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

इस दौरान, कश्मीर जोन पुलिस ने ट्विटर पर कहा,

"बारामुला में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। विस्तृत जानकारी आगे दी जाएगी।"