वी एस यादव

बहुत खुश हो न ......!!!
मथुरा का कंस मारा गया ....ये हेडलाइन है ...
पूरी फेसबुक चेक कर लो ...हरामखोर जातिवादी कहकहे लगा रहे हैं ...
जातिवादी मीडिया और जातिवादी पत्रकारों ने एक बार भी कही नहीं कहा कि मास्टर माइंड रावण उमाकांत तिवारी अभी जिन्दा है ...
ये मक्कार आज आतंकवादियों की जाति ढूँढने निकले हैं ...
तुम्हारी जाती का है कमीना आसाराम
तुम्हारी जाती का है कमीना रामपाल
तुम्हारी जाती का है कमीना नित्यानद
तुम्हारी जाती का है बलात्कारी बाबा धर्मपाल
तुम्हारी जाती का है झूठा निर्मल बाबा
गूगल नियूज़ सर्च पर डालो " बलात्कारी बाबा " पाखंडी बाबा " सब कमीने एक ही जाति के हैं ...
रामदेव की जयगुरुदेव की जाति ढूंढ ली तुमने .....
बहुत जाति ढूंढ रहे हो न ....हम जाति ढूँढने निकले तो एक एक जाति बतायेंगे
हम रामवृक्ष का सपोर्ट नहीं करते ....हमने पहले भी लिखा है वो आतंकवादी था
तुम कहते हो कैसे कब्जा हुआ सरकारी जमीन पर .....
बहुत चिंता है सरकारी जमीन की तो आज तक मुह से ये नहीं निकला कि कैसे चीन ने कब्जा कर रेल की पटरी बिछा दी सड़क बना दी तुम्हारे देश में ...???
कैसे कब्जा हुआ ....????
कैसे कब्जा हुआ कारगिल में ....???
क्यों दान दी हमारे देश की जमीन बंगलादेश को .....????
बोलो जातिवादियों ....????
हजारो एकड़ जमीन आसाराम कैसे कब्जाए है गुजरात में ....???
:
असली बात ये है कि जलन थी कि तुम्हारी जाति के अलावा दूसरी जाति का इतना बड़ा मठाधीश कैसे हो गया ....????
इतनी सम्पत्ति दूसरी जाति के मठाधीश के पास कैसे ???
हजारो साल की परम्परा टूटने कैसे लगी ....????
मीडिया में तुम्हारी जाति का 80% कब्जा है तो कुछ भी बोलोगे और हम सुन लेंगे
ये भूल जाओ .....अब सोशल मीडिया है तुम्हारा जातिवादी चेहरा कुचल देंगे.
:
धिक्कार है जातिवादियो पर .....!!!!

वी एस यादव की फेसबुक टाइमलाइन से साभार कॉपी पेस्ट