अमेरिका - सात मुस्लिम देशों के शरणार्थियों पर बैन, हिजाब पहनी एयरलाइनकर्मी पर हमला

नई दिल्ली,22जनवरी। अमेरिका में ट्रंप इम्पेक्ट नज़र आने लगा है। जहां एक ओर अमेरिका में सात मुस्लिम देशों के शरणार्थियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, वहीं दूसरी ओर हिजाब पहनकर काम कर रही एक एयरलाइन कर्मी पर नस्लीय हमला किया गया।

अमेरिकी नागरिकों की रक्षा का हवाला देते हुए सात मुस्लिम देशों के शरणार्थियों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिफ्यूजी प्रोगाम पर चार महीने के लिए अस्थायी रोक लगाई है।

सूची में ईरान, ईराक, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन का नाम शामिल

हिजाब पहनी एयरलाइनकर्मी पर हमला

दूसरी खबर के मुताबिक अमेरिका में हिजाब पहनकर काम कर रही एक एयरलाइन कर्मी पर नस्लीय हमला किया गया।

खबर के मुताबिक आरोपी ने महिला से बदतमीजी और मारपीट की। पुलिस ने उत्पीड़न समेत कई आरोपों में मामला दर्ज किया है।