आ गया फाइलें जलने का समय ? दिल्ली की यूजीसी इमारत में आग, कुछ महत्वपूर्ण फाइलें खाक
आ गया फाइलें जलने का समय ? दिल्ली की यूजीसी इमारत में आग, कुछ महत्वपूर्ण फाइलें खाक
आ गया फाइलें जलने का समय ? दिल्ली की यूजीसी इमारत में आग, कुछ महत्वपूर्ण फाइलें खाक
Fire in Delhi's UGC building, some important files were burnt
नई दिल्ली, 24 दिसम्बर। राष्ट्रीय राजधानी स्थित विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की इमारत की दूसरी मंजिल पर सोमवार को शॉट सर्किट के कारण मामूली आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि रिकॉर्ड रूम में रखी कुछ जरूरी फाइलें और दस्तावेज जलकर खाक हो गए।
अधिकारी ने कहा कि दूसरी मंजिल पर आग अपरान्ह दो बजकर 16 मिनट पर लगी। आईटीओ स्थित यूजीसी इमारत के लिए दमकल विभाग की छह गाड़ियों को भेजा गया।
दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा,
"दूसरी मंजिल पर शॉट सर्किट के कारण आग लगी। दो बजकर 45 मिनट पर इसे बुझा दिया गया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।"
उन्होंने कहा,
"रिकॉर्ड रूम की अलमारी में रखी कुछ फाइलें और दस्तावेज आग में जल गए।"
क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे


