विवादों में रहे छत्तीसगढ़ राज्य के आईजी एसआरपी कल्लूरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। राज्य सरकार ने आईजी कल्लूरी को एक साथ तीन नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।

कल्लूरी को भेजे गए नोटिस में दो कारण बताओ नोटिस और एक हिदायती पत्र है।

दरअसल कुछ वक्त पहले तक बस्तर के हाई प्रोफाइल आईजी रहे आईपीएस अधिकारी एसआरपी कल्लूरी से सरकार बेहद नाराज़ है। सरकार की ओर से कल्लूरी को सोशल मीडिया पर कमेंट करने, निजी कार्यक्रमों में शामिल होने और बिना इजाजत के रायपुर नहीं छोड़ने जैसे मुद्दे पर नोटिस भेजा गया है।

कल्लूरी ने अपने तबादले को लेकर भी सोशल मीडिया पर कई कमेंट किए थे।

कल्लूरी ने व्हाट्सएप पर लिखा था कि नक्सलवाद के खिलाफ तीन साल से 'थ्री इडियट्स' डटे थे...छत्तीसगढ़ सरकार के जारी आदेश से 'थ्री इडियट्स' क्लीन बोल्ड हो गए हैं...

पुलिस महानिरीक्षक कल्लूरी ने शनिवार की सुबह एक वाट्सएप ग्रुप पर यह पोस्ट डाला था। उनका पोस्ट अफसरों के बीच चर्चा का विषय बन गया था। क्योंकि छत्तीसगढ़ में किसी की ट्रांसफर-पोस्टिंग पर इस तरह के कमेंट कभी किसी अधिकारी ने नहीं किए थे।

कल्लूरी ने कमेंट लिखा, थ्री इडियट क्लीन बोल्ड ! और पोस्ट के नीचे एक तस्वीर शेयर की है...जिसमें कल्लूरी, एसपी आरएन दास और एसपी आईके एलेसिला हैं।

कल्लूरी का यह पोस्ट सुकमा के एसपी इंदिरा कल्यादण एलेसेला सहित छह पुलिस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी होने के बाद आया।

इससे पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने सामाजिक कार्यकर्ताओं के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपों के बाद उनका तबादला कर दिया था।

तो आईपीएस अधिकारी कल्लूरी ने ट्रांसफर को लेकर मैसेज किया, जिससे राज्य सरकार काफी नाराज हो गई...और 3 नोटिस जारी कर कल्लूरी से 3 दिन में जवाब मांगा है।....देखते रहिए डीबी लाइव....