नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं। इस बार भी मुख्य मुकाबला एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ के चुनाव के नतीजे आ आ रहे हैं। इस बार भी मुख्य मुकाबला एबीवीपी (ABVP) और एनएसयूआई (NSUI) के बीच है। अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी से जहां रजत चौधरी मैदान में है तो वहीं एनएसयूआई से रॉकी तूसीद मैदान में हैं। रॉकी का नामांकन रद्द हो गया था लेकिन हाईकोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद वह चुनाव लड़ रहे हैं।

वाम दलों के छात्र संगठनों ने भी लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने का प्रयास किया है।