एक क्लिक में आज की बड़ी खबरें । आज की ताजा खबर (Latest News in Hindi) | 2 अप्रैल 2023 ब्रेकिंग न्यूज़

वाइस एडमिरल संजय जसजीत सिंह ने नौसेना उप-प्रमुख का पदभार ग्रहण किया

वाइस एडमिरल संजय जसजीत सिंह, एवीएसएम, एनएम ने नौसेना उप-प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण किया है। पदभार ग्रहण के बाद वाइस एडमिरल संजय जसजीत सिंह ने 2 अप्रैल रविवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय समर स्मारक पर वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और साउथ ब्लॉक में गार्ड ऑफ ऑनर की समीक्षा की।

वाईजैग स्टील प्लांट के निजीकरण का बीआरएस विरोध करेगी

वाईजैग स्टील प्लांट के कर्मचारियों को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) का समर्थन देते हुए पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामाराव ने कहा है कि उनकी पार्टी स्टील प्लांट के निजीकरण के केंद्र सरकार के कदम का विरोध करेगी।

10 और 11 अप्रैल को तमिलनाडु के सभी सरकारी अस्पतालों में होगी मॉक कोविड ड्रिल

तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग 10 और 11 अप्रैल को राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में मॉक कोविड ड्रिल आयोजित करेगा।

भारत में कोविड के 3,824 नए मामले आए सामने

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार मामलों के मंत्रालय ने रविवार को कहा कि भारत में रविवार को बीते 24 घंटे में 3,824 नए कोविड के मामले सामने आए हैं, जो पिछले दिन यानी शनिवार के आंकड़ों से 27 प्रतिशत अधिक है।

दिल्ली में स्टालिन के सम्मेलन में होगा विपक्ष के नेताओं का जमावड़ा

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन सोमवार को दिल्ली में एक सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें कई विपक्षी दलों को आमंत्रित किया गया है।

एथलेटिक्स : केन्याई, इथियोपियाई धावकों ने 2023 शियामेन मैराथन में जीत हासिल की

केन्या के फिलिमोन किप्टू किपचुम्बा ने रविवार को 2023 शियामेन मैराथन में पुरुषों का खिताब जीता, जबकि इथियोपिया की मेसेरेट अबेबायेहु अलेमु ने महिलाओं का स्वर्ण पदक जीता।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलीम दुरानी का 88 साल की उम्र में निधन

बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक सलीम दुरानी का रविवार को कैंसर से निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे। अफगानिस्तान में पैदा हुए, दुरानी पश्तून मूल के थे और अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी कौशल के लिए जाने जाते थे।

अफ्रीका को चीन के कर्ज को लेकर विश्व बैंक के अध्यक्ष चिंतित

विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मलपास ने कहा है कि वह अफ्रीका की विकासशील अर्थव्यवस्थाओं को चीन द्वारा दिए जा रहे कुछ ऋणों को लेकर चिंतित हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, डेविड मलपास का कहना है कि नियमों और शर्तों को अधिक पारदर्शी होने की आवश्यकता है।

अमेरिकी राज्य टेनेसी में भयंकर तूफान से सात लोगों की मौत

अमेरिका के टेनेसी राज्य में खराब मौसम और तूफान से सात लोगों की जान चली गई है।

इंडोनेशिया में तेल रिफाइनरी में विस्फोट, नौ घायल

इंडोनेशिया के सरकारी स्वामित्व वाली तेल और गैस कंपनी पीटी पर्टामिना के स्वामित्व वाली तेल रिफाइनरी में रियाउ प्रांत में विस्फोट होने से नौ लोग घायल हो गए।

पाकिस्तान में महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे व्यापारी

पाकिस्तान में व्यापारी संघ ईद-उल-फितर के बाद बढ़ती महंगाई और बिगड़ती आर्थिक स्थिति के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन शुरू करेगा।

News headlines in Hindi for school assembly | ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी