Today's big news 02 August 2024. Aaj Ki Taza Khabar: आज की टॉप टेन न्यूज़ क्या है? | today's top 10 news.

आज रात्रि की टॉप 10 खबरें | Top 10 news of this night | आज की दस बड़ी खबरें | आज की अन्य बड़ी खबरें

राहुल गांधी का बड़ा दावा, 'मेरे खिलाफ ईडी रेड की प्लानिंग'

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उन पर छापे की योजना बना रहा है।

उन्होंने कहा कि ईडी के कुछ अंदरूनी लोगों ने उन्हें छापेमारी की योजना के बारे में बताया है और वह उनका इंतजार कर रहे हैं।

एक्स पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा, "जाहिर है, दो में से एक को मेरा चक्रव्यूह भाषण पसंद नहीं आया। ईडी के 'अंदरूनी लोगों' ने मुझे बताया है कि छापेमारी की योजना बनाई जा रही है। मैं उनका खुले दिल से इंतजार कर रहा हूं। चाय और बिस्कुट पर मिलेंगे।" इतना ही नहीं, राहुल गांधी ने अपने इस पोस्ट में प्रवर्तन निदेशालय के आधिकारिक एक्स हैंडल को टैग भी किया।

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की चुनावी बॉन्ड की एसआईटी जांच की मांग वाली याचिका

सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड (ईबी) का उपयोग कर चुनावी वित्तपोषण में कथित घोटाले की न्यायिक निगरानी में एसआईटी से जांच कराने की मांग वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया है। शीर्ष अदालत ने 15 फरवरी को इस योजना को असंवैधानिक ठहराया था और इसे रद्द कर दिया था। दो गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) द्वारा दायर एक जनहित याचिका (पीआईएल) में राजनीतिक दलों, निगमों और जांच एजेंसियों के बीच "स्पष्ट लेन-देन" का आरोप लगाया गया है।

दिल्ली कोचिंग हादसा : तीन छात्रों की मौत के मामले में होगी सीबीआई जांच

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नजर स्थित राऊ आईएएस स्टडी सर्कल के बेसमेंट में तीन छात्रों की मौत के मामले में सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं। हाईकोर्ट ने कहा है कि सेंट्रल विजिलेंस कमीशन की निगरानी में सीबीआई इस मामले की जांच करेगी।

मनु भाकर ने महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल फाइनल के लिए क्वालीफाई किया

शार्पशूटर मनु भाकर ने 2024 ओलंपिक में अभूतपूर्व तीसरा पदक जीतने की अपनी संभावना बरकरार रखी है क्योंकि उन्होंने आज फ्रांस के चेटोरौक्स में 25 मीटर पिस्टल महिला फाइनल में जगह बना ली है, जो उनका तीसरा पदक दौर है। 22 वर्षीय मनु 60-शॉट क्वालिफिकेशन राउंड में 590-24x स्कोर करके दूसरे स्थान पर रहीं। प्रिसिजन चरण में उन्होंने 294 का स्कोर किया जबकि रैपिड भाग में 296 का स्कोर किया।

इस बीच, इस स्पर्धा में एशियाई खेलों की पदक विजेता एक अन्य भारतीय ईशा सिंह 581-17x स्कोर के बाद 18वें स्थान पर रहीं और फाइनल के लिए कट से चूक गईं।

धड़ाम हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 885 अंक फिसला, निवेशकों के 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूबे

भारतीय शेयर बाजार के लिए शुक्रवार का कारोबारी दिन नुकसान वाला रहा। बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली। सेंसेक्स 885 अंक या 1.08 प्रतिशत गिरकर 80,981 और निफ्टी 293 अंक या 1.17 प्रतिशत गिरकर 24,717 पर बंद हुआ।

दवाइयों पर जीएसटी का मुद्दा : टीएमसी, डीएमके सांसदों का लोकसभा से वॉकआउट

तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने शुक्रवार को लोकसभा में जीवन बीमा प्रीमियम और कुछ दवाइयों पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाने का कड़ा विरोध करते हुए इसे वापस लेने की मांग की। शुक्रवार को सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले को पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी। इसके बाद टीएमसी सांसद जीवन बीमा प्रीमियम और कुछ दवाइयों पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाने के फैसले को वापस लेने की मांग करते हुए वेल में आकर नारेबाजी करने लगे। लोकसभा स्पीकर ने टीएमसी सांसदों को शून्यकाल में बोलने देने की अनुमति देने का आश्वासन दिया।

कृषि अर्थशास्त्रियों के 32वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का कल उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 3 अगस्त 2024 को सुबह करीब 9.30 बजे राष्ट्रीय कृषि विज्ञान केंद्र (एनएएससी) परिसर, नई दिल्ली में कृषि अर्थशास्त्रियों के 32वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (आईसीएई) का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।

14वीं भारत-वियतनाम रक्षा नीति वार्ता आयोजित

14वीं भारत-वियतनाम रक्षा नीति वार्ता बीती 01 अगस्त, 2024 को नई दिल्ली में आयोजित हुई। इसकी सह-अध्यक्षता रक्षा सचिव गिरिधर अरामने और वियतनाम की राष्ट्रीय रक्षा के उप मंत्री वरिष्ठ लेफ्टिनेंट जनरल होआंग जुआन चिएन ने की। बैठक के दौरान, दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के मुद्दों की समीक्षा की और जून 2022 में रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह की वियतनाम यात्रा के दौरान ‘2030 की ओर, भारत-वियतनाम रक्षा साझेदारी पर संयुक्त विजन वक्तव्य’ पर हस्ताक्षर करने के बाद संबंधों में हुई परिवर्तनकारी प्रगति का उल्लेख किया।

केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) ने दो हाइड्रो पंप भंडारण संयंत्रों को सहमति प्रदान की

केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) ने दो हाइड्रो पंप भंडारण संयंत्रों (पीएसपी) को मंजूरी दे दी है, इनमें ओडिशा में 600 मेगावाट अपर इंद्रावती को ओएचपीसी लिमिटेड (ओडिशा सरकार का उपक्रम) द्वारा विकसित किया जा रहा है और कर्नाटक में 2000 मेगावाट शरावती को केपीसीएल (कर्नाटक सरकार का उपक्रम) द्वारा रिकॉर्ड समय में विकसित किया जा रहा है। सीडब्ल्यूसी , जीएसआई, सीएसएमआरएस और हितधारकों ने मिशन मोड पर सीईए का संयुक्त रूप से पूरा समर्थन किया है।

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी | Daily School Assembly News Headlines in Hindi