Aaj Ki Taza Khabar: आज की टॉप टेन न्यूज़ क्या है? | today's top 10 news.

आज सुबह की टॉप 10 खबरें | Top 10 news of this morning | आज की दस बड़ी खबरें | आज की अन्य बड़ी खबरें

सकल घरेलू उत्‍पाद (जीडीपी) की दर अप्रैल से जून तिमाही में बढ़कर 7.8 प्रतिशत हो गई है। इसी अवधि में विनिर्माण क्षेत्र में 4.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

विदेश मंत्री सुब्रहमण्‍यम जयशंकर ने कहा है कि भारत ने लोकतांत्रिक मूल्यों को बढावा देते हुए आर्थिक, तकनीकी और डिजिटल क्षेत्रों में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया है।

दक्षिण अफ्रीका में जोहान्सबर्ग में एक बहुमंजिला इमारत में आग दुर्घटना में 70 से अधिक लोगों की मृत्‍यु होने का समाचार है।

संयुक्त राष्ट्र में चीन के उप स्थायी प्रतिनिधि ताई पिन ने कहा है कि चीन सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के संसाधनों को एकीकृत करने और नीली अर्थव्यवस्था, स्वच्छ ऊर्जा, डिजिटल वित्त जैसे क्षेत्रों में अभिनव समाधान शुरू करने, विकासशील देशों की स्थायी वित्तपोषण क्षमताओं को बढ़ाना, गरीबी उन्मूलन और समानता को बढ़ावा देने के लिए यूएनडीपी की सराहना करता है। उन्होंने यह भी कहा कि चीन दुनिया के साथ विकास के अवसर साझा करने पर जोर देता है।

बीती 30 अगस्त को अमेरिका के न्यूयॉर्क में सुपरमून स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के ऊपर दिखाई दिया। 30 अगस्त की रात इस साल की सबसे बड़ी पूर्णिमा थी। यह अगस्त में दूसरी पूर्णिमा थी, जिसे "ब्लू मून" भी कहा जाता है।

बांग्लादेश के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार इस साल बांग्लादेश में डेंगू बुखार के 1 लाख 10 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं और इनमें से 20% मरीज 15 साल से कम उम्र के बच्चे हैं। 28 अगस्त को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इस साल बांग्लादेश में डेंगू बुखार से 556 लोगों की मौत हो गई।

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, आईआईटी-बीएचयू व गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए अध्ययन में दावा किया गया है कि सुंठी (सूखी अदरक का पाउडर) कोविड19 के प्रबंधन में प्रभावी साबित हो सकता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने यमन में बच्चों में ख़सरा और रुबेला के बढ़ते मामलों पर एक चेतावनी जारी की है। यमन में इन बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान पर अपर्याप्त धनराशि के कारण असर पड़ा है। इस वर्ष, जुलाई महीने तक ख़सरा और रुबेला के 34 हज़ार से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 413 मौतें हुई हैं।

बाल अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र की समिति ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिनमें गहराते जलवायु संकट के मद्देनजर, देशों की सरकारों से लड़कों और लड़कियों की रक्षा सुनिश्चित करने के इरादे से कार्रवाई का आहवान किया गया है। समिति ने सामान्य टिप्पणी संख्या 26 के तहत पहली बार बच्चों के स्वच्छ, स्वस्थ व टिकाऊ वातावरण में रहने के अधिकार को पुष्ट किया है।

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार विशेषज्ञों ने यूएन महासभा से अफ़्रीकी मूल के लोगों के लिए दूसरे अन्तरराष्ट्रीय दशक की घोषणा किए जाने का आग्रह किया है, जिसे 2025 से शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया है। उन्होंने कहा कि नस्लवाद और अन्य प्रकार की असहिष्णुता से निपटने के लिए अभी और कार्रवाई की आवश्यकता है। उन्होंने अपने एक वक्तव्य में ज़ोर देकर कहा कि विश्व को पहले से कहीं अधिक मानवता की ज़रूरत है, जो समानता और ग़ैर-भेदभाव की भावना तले, सभी को एकजुट करके आपसी सहयोग को बढ़ावा दे।

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी | Daily School Assembly News Headlines in Hindi