Today's big news 28 June 2024. Aaj Ki Taza Khabar: आज की टॉप टेन न्यूज़ क्या है? | today's top 10 news.

आज रात्रि की टॉप 10 खबरें | Top 10 news of this night | आज की दस बड़ी खबरें | आज की अन्य बड़ी खबरें

लोकसभा में पीएम मोदी को राहुल गांधी ने घेरा, सरकार की बोलती बंद !

संसद में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होना थी.. लेकिन विपक्ष ने पहले से ही साफ कर दिया था कि वो चर्चा के लिए तैयार है.. लेकिन पहले सरकार को छात्रों के भविष्य पर चर्चा करनी होगी... लोकसभा की कार्रवाई शुरू होने से पहले ही राहुल गांधी ने साफ कर दिया था कि वो नीट का मुद्दा उठाएंगे। लेकिन लोकसभा सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।

लोकसभा में फिर गूंजा 'माइक-माइक', कांग्रेस नेताओं ने ओम बिरला पर उठाए सवाल

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा में राहुल गांधी का माइक बंद करने को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिस समय राहुल गांधी ने सदन में गुजारिश की, आज के दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों मिलकर देश के युवाओं को एक संदेश दें कि नीट की इस मुश्किल घड़ी में हम उनके साथ हैं। लेकिन, उस वक्त सत्ता पक्ष ने उनका माइक बंद करके बच्चों की आवाज दबाने की कोशिश की। हम चाहते हैं कि नीट पर सकारात्मक चर्चा हो और इसलिए जब सरकार ने मना किया, तो आज हमने पार्लियामेंट के अंदर विरोध जताया। ये संसद सबका है और नीट के विषय पर सरकार की जवाबदेही होना चाहिए। ये हमारी मांग है।

कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि लाखों-करोड़ों बच्चों के भविष्य को लेकर आज राहुल गांधी सदन में नीट पर सत्ता पक्ष के साथ चर्चा करना चाहते थे। लेकिन, सत्ता पक्ष ने उनके प्रस्ताव को न सिर्फ अस्वीकार किया, बल्कि उनके माइक को भी बंद कर दिया। यह अच्छी परंपरा नहीं है। नेता विपक्ष को सदन में बोलने का पूरा मौका मिलना चाहिए। इस बात को लेकर इंडिया गठबंधन के नेताओं ने अपना रोष व्यक्त किया। हम सरकार से दोबारा यही मांग करते हैं कि इस मुद्दे पर चर्चा हो।

दरअसल, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि लोकसभा में नीट पेपर लीक पर चर्चा की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का माइक बंद किया गया।

ममता बनर्जी ने पीएम को लिखी चिट्ठी, बीजेपी में मची खलबली

नीट घोटाले को लेकर सड़क से लेकर संसद तक चर्चा गर्म है.. शुक्रवार को सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी नीट का मुद्दा उठाया.. वहीं टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने भी नीट को लेकर पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है।

इंडिया गठबंधन की बड़ी जीत, ED, CBI भी नहीं आए BJP के काम !

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जमीन घोटाला मामले में पिछले 148 दिनों से जेल में बंद थे... जमीन घोटाला मामले में 13 जून को सुनवाई हुई... जिसके बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था... और अब हेमंत सोरेन को बड़ी राहत मिली है, उन्हें रांची हाईकोर्ट ने ज़मानत दे दी है... जिसके बाद से बीजेपी मुश्किल में दिख रही है।

मोदी सरकार के विकास की खुली पोल, मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर दागे सवाल

दिल्ली में मानसून की पहले बारिश ने विकास के तमाम दावों की पोल खोल के रख दी है... जिम्मेदार अफसरों की लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है... दिल्ली एयरपोर्ट पर इस दौरान बड़ा हादसा हो गया... जिसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी और मोदी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।

हेमंत सोरेन की जमानत के फैसले काभाजपाने किया स्वागत

कथित जमीन घोटाले के मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रांची हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। कोर्ट के इस फैसले पर तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी बीच भाजपा ने भी कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने रांची में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी कोर्ट के फैसले का सम्मान करती है। कोर्ट ने हेमंत सोरेन को जेल भेजा था और अब उसी ने उन्हें जमानत दे दी है। हम कोर्ट के दोनों आदेशों का सम्मान करते हैं। देश की न्याय व्यवस्था पर हमें सौ प्रतिशत भरोसा है।

राज्यसभा में बेहोश हुईं कांग्रेस सांसद, सरकार सदन चलाती रही : मल्लिकार्जुन खड़गे

आज संसद सत्र के पांचवे दिन कांग्रेस सांसद फूलो देवी नेताम की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर निगरानी बनाए हुए हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने फूलो देवी नेताम के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संसद की कार्यवाही के दौरान फूलो देवी बेहोश होकर गिर गईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने इस मामले को लेकर सदन की कार्यवाही रोकने के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस सरकार के पास लोगों के लिए कोई दया नहीं है। वो हाउस को चलाते रहे और बोलने वाले बोलते रहे। सरकार और सदन ने आधे घंटे भी कार्यवाही रोक कर यह नहीं देखा कि आखिर क्या हुआ। उनको सिर्फ यही फ्रिक है कि किसी भी तरह से हाउस चलता रहे।

ईरान में राष्ट्रपति पद के लिए मतदान शुरू

ईरान के 14वें राष्ट्रपति पद के लिए आज वोटिंग हुई। पिछले महीने राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी जिसके बाद चुनाव आवश्यक हो गया था।

सीरिया में इजरायली मिसाइल हमले में दो की मौत

सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि दक्षिणी सीरिया के कई सैन्य स्थलों पर इजरायली मिसाइल हमले किए गए जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक सैन्यकर्मी के घायल होने की खबर है।

शैफाली का दोहरा शतक, स्मृति मंधाना का शतक, भारत का रिकॉर्ड स्कोर

महिला क्रिकेट टेस्ट के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन रहा क्योंकि टीम इंडिया-महिला ने एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका-महिला के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के पहले दिन शानदार प्रदर्शन के साथ शुरुआत की है। शैफाली वर्मा (205) के दोहरे शतक और स्मृति मंधाना(149) के बेहतरीन शतक तथा उनकी शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम ने दिन का अंत सिर्फ चार विकेट के नुकसान पर 525 रनों के रिकॉर्ड स्कोर के साथ किया।

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी | Daily School Assembly News Headlines in Hindi